Ad

Tag: AccidentInAirIndia

Jet Airways Coach Crashes In Stationary AirIndia’s Plane

[Kolkata,WB]Jet Airways Coach Crashes In Stationary Air India’s Plane
A plane of Air India subsidiary Alliance Air was damaged after a Jet Airways passenger coach rammed into the stationary aircraft at the NSCB International Airport.There was no report of any casualty.
Airport officials said the plane was parked at Bay no.32 in the airport and was preparing to leave for Silchar when the driver of the Jet Airways bus lost control of the vehicle and hit it near its left wing at around 5.25 AMToday
Plane has been grounded.
Officials said there was not much fog in the morning and the air traffic was unaffected.

एयर लाइन्स के लिए गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र नही चल पा रहा

लगता है कि गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र सिविल एविएशन में नहीं चल प् रहा तभी आये दिन विमान दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है |
इंडिगो+जेट+एयर इंडिया+स्पाइस जेट अर्थार्त कोई एयर लाइन्स दुर्घटना से अछूती नहीं रही है
लेटेस्ट एयर इण्डिया के दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे एक विमान को आपातकालीन स्थिति में सांगानेर हवाई अड्डे पर उतारा गया।
भाषा ने सांगानेर हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से यह खबर रिलीज की है |इसमें सवार १०३ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|विमान के गेयर में खराबी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है | इसीवर्ष के जनवरी माह के पहले सप्ताह में भी इसी एयर पोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान का एक टायर फटने और और एक ब्लेड भी टूटने कि घटना घट चुकी है |
देश में ही नहीं विदेशों में भी एयर इंडिया दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है मार्च में न्यूयॉर्क के जॉन ऍफ़ केनेडी एयर पोर्ट पर AI के बोइंग विमान एक दूसरे विमान से टकरा गया |बीते दिनों सबसे महंगे ड्रीम लाइनर की दिल्ली कोलकता फ्लाइट के विंडशील्ड में क्रेक हो गया और उसे दिल्ली लौटाया गया जबकि दो अन्य जहाज़ों को यूं एस ऍफ़ ऐ ऐ द्वारा दुर्घटन की आशंका में रुकवा लिया गया यूं के +आस्ट्रेलिया में भी समान घटनाएँ रिपोर्ट की जा चुकी हैं|
इसके अलावा एक अन्य विमान में यात्री द्वारा उत्पात मचा कर विमान को खतरे में डालने कि घटना हुई है |
ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली आ रहे एयरइंडिया के विमान में एक यात्रीको चालक दल के सदस्यों ने रस्सियों से बांधकर उसे काबू किया।नेबताया जा रहा है कि यात्री नशे में था|यह घटनाक्रम बीते बुधवार का बताया गया है।
एयरइंडिया का यह विमान मेलबॉर्न से नई दिल्ली आ रहा था।

अब नेशनल कॅरियर एयर इंडिया का टायर फटा [Burst]सेफ्टी रैंकिंग को खतरा

भारतीय विमानन की खतरे में पड़ी सुरक्षा श्रेणी [IndianAviationSafetyRanking ]में नियामक द्वारा की जा रही सुधार की कोशिशों को एक और झटका लगा है|अबकी बार यह झटका नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया ने लगाया है | एयर इंडिया के एक और विमान का पिछला टायर फट [Burst ]गया| यह हादसा त्रिवेंद्रम अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट में लैंडिंग के समय हुआ |माले से आ रहे इस एयर बस के सभी डेढ़ सौ सवार सुरक्षित बताये गए हैं |यह हादसा उस समय हुआ है जब
अमेरिकी उड्डयन नियामक ऍफ़ ऐ ऐ [USFAA ]ने इस माह भारत में आडिट की घोषणा की है|
गौरतलब है कि भारतीय एयर लाइन्स की आये दिन की लापरवाही और सुरक्षा कारणों में ढील के चलते अमेरिकी उड्डयन नियामक ने भारतीय उड्डयन की सेफ्टी रैंकिंग डाउन की है जिसे लेकर सुधार के तमाम दावे किये जा रहे हैं| ये दावे मात्र हवा हवाई ही साबित ही रहे हैं क्योंकि आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो चौंकाने वाले तथ्य नजर आते हैंउदाहरण के तौर पर
वर्तमान वर्ष के जून तक छह सौ विलम्बित उड़ाने हुई हैं|बेशक इसके लिए तकनीकी खराबी एक कारण बताया जा रहा है लेकिन यात्रियों की कमी के मद्दे नजर उड़ानों को देर से उड़ाने या फिर कैंसिल किये जाने के भी आरोप लगे हैं | एक्सपर्ट पायलट की लापरवाही से विमानों के आमने-सामने आने +लगभग टकराने की नौबत तक पहुंचने की घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं। विमान के रूट बदलने+ अलार्म बजने+ड्रीम लाइनर के विंडो गिलास में दरार + दरवाजा जाम + टायर बर्स्ट होने की घटनाएं भी हो रही हैं सस्ती बताई जा रही और अब घाटे का रोना रोने वाली स्पाइस जेट की कोच्चि-दिल्ली उड़ान में बीच रास्ते तकनीकी खराबी आने से पायलट को उसे वापस कोच्चि ले जाना पड़ा था|एक और बजट एयर लाइन्स इंडिगो के प्लेन रनवे पर ही फिसलने के आलावा हवा में अज्ञात वस्तु से टकरा रहे हैं| जेट एयरवेज के पायलट तो उड़ान के दौरान सोते हुए पाये गए हैं|

इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा :१३० यात्री सुरक्षित

[नई दिल्ली] बजट एयर लाइन्स इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |इसमें सवार १३० यात्री सुरक्षित हैं| पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|