Ad

कैंट में सैन्य प्रशासन के हथोड़े के खिलाफ फौज के ऑफिसर्स मेस को ढाल बनाने की कवायद शुरू:आर्मी मेस बंद कराने की मांग

[मेरठ]कैंट में सैन्य प्रशासन के हथोड़े के खिलाफ फौज के ऑफिसर्स मेस को ढाल बनाया जा रहा है | कैंट बोर्ड के सदस्यों ने फौज के ऑफिसर्स मेस और क्लबों में परोसी जा रही एक्साइज फ्री शराब के विरुद्ध आवाज उठाई है| टी वी पत्रकार और छावनी परिषद के सभासद जग मोहन शाकाल ने जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमे बताया गया है कि छावनी एरिया में फौज की अनेकों यूनिटों के अपने अपने मेस चलते हैं विश्व प्रसिद्द सिद्ध पीठ औघड़ नाथ मंदिर के समीप भी अनेकों मेस हैं|यहां लॉजिंग +बोर्डिंग की व्यवस्था होती है जहाँ मांग के अनुसार शराब भी परोसी जाती है |इसके अलावा माल रोड स्थित व्हीलर्स क्लब और सैन्य अस्पताल के समीप रेस कोर्स क्लब में भी शराब परोसे जाने का चलन हैं | शाकाल ने इन मेस में संचालित दारू बार को तत्काल बंध कराये जाने की मांग की है|गौरतलब है कि वर्तमान में छावनी छेत्रों में शराब की अनेकों दुकानों और २ लाइसेंसी बार को सेना द्वारा बंद कराया जा चुका है| छावनी परिषद से इन ओ सी नहीं लिए जाने पर यह कार्यवाही की जा रही है |जिन आबकारी अधिनियमों के उल्लंघन के आधार पर यह कार्यवाही की जा रही है उन्ही अधिनियमों की अनदेखी करके सेना द्वारा अपने प्रभाविी छेत्रों में शराब सेवन का प्रचलन हैयहाँ तक कि सैन्य आयोजनों में सिविल अधिकारीयों को भी सर्व किया जाता है| इसी को आधार बना कर शाकाल ने कैंट बोर्ड को घेरने की पहल की है उन्होंने अपने पत्र में यह सवाल भी उठाया है कि छावनी छेत्र में शराब पीने वालों पर कैंट बोर्ड और फौज की क्यू आर टी पर कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट क्यूँ नहीं होता