Ad

संसद में सीसैट को अब हिंदी बनाम अंग्रेजी बनाने में जुटी कांग्रेस

राज्य सभा में जिन दो मुद्दों को लेकर प्रश्नकाल चलने नहीं दिया जा रहा था सरकार ने आज उन दोनों मुद्दों के हल की घोषणा की इसके बावजूद कांग्रेस ने लोक सभा से वाक आउट किया| सीसैट विवाद पर बीते कई दिनों से राज्य सभा और लोक सभा में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां हंगामा करती आ रही थी आज ऐ आई ऐ डी एम के सभासदों ने जयललिता पर श्रीलंका में छपे एक लेख को लेकर प्रश्न काल ठप्प कर दिया|इन दोनों मुद्दो को गंभीरता से लेते हुए एन डी ऐ सरकार ने जवाब दिए और मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया |
[१]सीसैट विवाद पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह सरकार ने सदन में घोषणा की कि सीसैट परीक्षा में अंग्रेजी के अंक मेरिट और ग्रेडिंग में नहीं जुड़ेंगे लेकिन इस प्रणाली को हटाने पर सहमति नहीं बन पाई हैइसके अलावा छात्रों को एक और अतिरिक्त अवसर देने पर सरकार राजी हुई है| राजयसभा में इसके विरोध में कांग्रेस ने दक्षिण भाषाओं से भेदभाव बताया और मुद्दे को अंग्रेजी बनाम हिंदी का रंग देने का प्रयास किया गया |
[२] श्रीलंका में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखे गए अपमानजनक लेख की पुरजोर तरीके से संसद में निंदा की गई विदेश मामलों कि मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि मुद्दे पर श्रीलंका हाईकमिश्नर और वेबसाइट को सम्मन भेजा जाएगा
इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। एआईएडीअमके के सदस्यों ने इस मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया और खड़े होकर नारेबाजी की उल्लेखनीय है कि श्रीलंका इस मुद्दे पर पहले ही बिना शर्त माफी मांग चूका है |