Ad

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अब कार्यक्रमों में शिरकत करने से तौबा की

[चंडीगढ़] हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अब कार्यक्रमों में शिरकत करने से तौबा की
हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने अपनी कार्यशैली की अलग पहचान उजागर करते हुए कार्यक्रंमो में जाने से तौबा की
अम्बाला से विधायक और वर्किंग में नंबर वन पर उभरे अनिल विज ने आज ट्वीट करके कहा है के जो लोग मुझे कार्यक्रमों [ FUNCTIONS ] के लिये बुलाना चाहते हैं मुझे क्षमा करें | मैं अपना अधिक से अधिक समय काम करने पर व्यतीत करना चाहता हूँ|इस ट्वीट को सूरजकुंड मेले के संदर्भ में देखा जा रहा है |आज मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मेले में पहुंचे थे|यह पहली बार नहीं हुआ है जब अनिल विज ने कार्यक्रमों में जाने से इंकार किया है |इससे पूर्व सरकार बनते ही सूरजकुंड में ही जनवरी के प्रथम सप्ताह में विधायकों के लिए स्किल ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे भाजपा के वरिष्ठ केंद्रीय नेता गण भी पधारे थे उस कार्यक्रम में भी अनिल विज अनुपस्थित रहे थे तब उनके ख़राब स्वास्थ्य का हवाला दिया गया था लेकिन अनिल विज अस्पताल में रह कर भी सरकारी काम काज को निबटाते रहे|आज कल कहा जा रहा है के श्री विज प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए निर्विघ्न कार्य करना चाहते हैं
अभी हाल ही में अनिल विज के एक और ट्वीट ने हरियाण की सियासत में हंगामा मचा दिया था
अनिलविज के एक और ट्वीट के अनुसार “कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा” |