Ad

पाकिस्तान में आतंकवादी लखवी को जमानत से दुनिया के मानवतावादियों के लिए बहुत बड़ा सदमा:पीएम मोदी

पाकिस्तान में आतंकवादी लखवी को जमानत से दुनिया के मानवतावादियों के लिए बहुत बड़ा सदमा:पीएम मोदी
पाकिस्तान में आतंकवादी लखवी को जमानत दिए जाने पर भारत के प्रधानमंत्रीने लोक सभा में चिंता जताई और उसे दुनिया भर के मानवतावादी व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ा सदमा पहुचाने वाला बताया |उन्होंने सदन को भरोसा दिया कि सरकार की आगे की गतिविधियाँ सदन की भावनाओं के सन्दर्भ में रहेंगी|
पाकिस्तान द्वारा ज़की-उर-रहमान लखवी को बेल दिए जाने पर लोक सभा में प्रधान मंत्री ने कहा कि
भारत सरकार ने इस घटना पर पाकिस्तान को कड़े-से-कड़े शब्दों में भारत की भावना को व्यक्त किया है,
उन्होंने कहा “अभी-अभी उनके [पाकिस्तान]यहाँ जो भयंकर घटना घटी है, और बच्चों का जो भयंकर संहार हुआ – जितनी पीड़ा पाकिस्तान को हुई है, भारत को उससे रत्ती भर कम नही हुई है. हिन्दुस्तान के हर बच्चे के आँख में आँसू हैं, हर हिन्दुस्तानी की आँख में आँसू हैं. और उसके तुरंत बाद, इस प्रकार का रवैया – ये दुनिया भर के मानवतावादी हर व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा सदमा पहुचाने वाला है”
भारत के पीएम ने बताया कि पाकिस्तान को उचित शब्दों में बात पहुँचा दी गयी है, और सदन ने जो भावना व्यक्त की है, उस भावना का आदर करते हुए, सरकार की आगे की गतिविधियाँ उसी के सन्दर्भ में रहेंगी|