Ad

इस्‍पात+खान उपक्रमों ने प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में १५ करोड़ रुपये दिए

इस्‍पात+खान सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों ने प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में १५ करोड़ रुपये दिए|
खान+इस्‍पात+श्रम +रोजगार मंत्री ने आज प्रधानमंंत्री राहत कोष में 15 करोड़ रुपये के चेक से योगदान दिया|
खान+इस्‍पात+श्रम+रोजगार मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में योगदान के लिये 15 करोड़ रुपये की राशि के चेक आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को सौंपे।
यह योगदान इस्‍पात एवं खान क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने दिया है।
इस मौके पर खान, इस्‍पात, श्रम और रोजगार राज्‍य मंत्री श्री विष्‍णुदेव साई और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Mines, Steel and Labour & Employment, Shri Narendra Singh Tomar handing over the cheque worth Rs. 15 crore for the Prime Minister’s National Relief Fund, to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on September 16, 2014.