Ad

कांग्रेस ने आज राहुलगांधी की पूछताछ के विरोध में रा स से वाक्आउट किया,सरकार ने तिल का ताड़ बताया

[नई दिल्ली]राहुल गांधी की जासूसी का आरोप लगते हुए कांग्रेस ने आज राज्य सभा से वाक् आउट किया सरकार ने इसे तिल का ताड़ बताया |आज सुबहकांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद+उपनेता आनन्द शर्मा +सपा के नरेश अग्रवाल+जे डी [यूं]के सी त्यागी आदि ने राज्य सभा में रोष प्रगट करते हुए राहुलगांधी के तुगलक रोड स्थित निवास पर जासूसी कराने का आरोप लगाया|सरकार की तरफ से सदन नेता अरुण जेटली ने इसे रूटीन जांच बता कर राई को पहाड़ बनाये जाने की संज्ञा दी |उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के जूतों का साइज पूछे जाने पर कांग्रेस द्वारा एतराज जताया जा रहा है जबकि पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की हत्या के पश्चात उनके शव की पहचान उनके जूतो से ही की गई थी|इसके आलावा राहुल के माता और पिता के नाम कि पूछताछ जैसी औपचारिकता कांग्रेस के शासन काल से ही की जा रही है| अरुण जेटली ने कांग्रेस के सदस्यों से परिपक्व राजनीतिक का कार्य छोड़ कर अपरिपक्व सुरक्षा अधिकारी का दायित्व नहीं निभाने का सुझव भी दे डाला | इसके पश्चात कांग्रेस ने सदन का बहिष्कार कर दिया आश्चर्यजनक रूप से बहस में कांग्रेस के साथ खड़े सपा और जे डी यूंने बहिष्कार में भाग नहीं लिया