Ad

साध्वी उमा भारती ने नदियों की मजबूती के लिए बाल वृक्ष रोप कर राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान शुरू किया

[नई दिल्ली]साध्वी उमा भारती ने आज बाल वृक्ष रोप कर राष्‍ट्रव्‍यापी वृक्षारोपण अभियान का शुभांरभ किया
केन्‍द्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज एक राष्‍ट्रव्‍यापी वृक्षारोपण अभियान और नदियों को बचाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ त्रासदी के शिकार हुए लोगों की याद में दिल्‍ली में यमुना के किनारों पर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री भारती ने कहा कि बड़ी मात्रा में वृ‍क्षारोपण अभियान से न सिर्फ देश की नदियों के किनारों को मजबूती मिलेगी, बल्कि बाढ़ और मिट्टी के कटाव की संभावनाएं भी कम होंगी।
केन्‍द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार इसी प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम गंगोत्री+ हरिद्वार+कानपुर+ इलाहाबाद+ वाराणसी+पटना+ नबद्वीप + गंगासागर में भी आयोजित किए गए।
सुश्री उमा भारती ने नई दिल्ली में यमुना नदी पर एक वर्ष पूर्व घटी केदारनाथ आपदा के पीड़ितों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की और एक समारोह में केदारनाथ आपदा पीड़ितों की स्मृति में पौधा भी रोपा