Ad

नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम ट्रेड फेयर में मुस्लिम समाज को विकास में सबसे बड़ा सहयोगी बताया

लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के लिए कई संवैधानिक मंजिले तय करनी जरूरी है |इन में से एक मंजिल मुस्लिम वोट भी है जिसकी पहली सीढ़ी पर पैर रखते हुए नरेंद्र मोदी ने पार करने के लिए तीन दिवसीय मुस्लिम ट्रेड फेयर के मंच पर उम्मत बिज़नस कॉन्क्लेव – 2014 [ Ummat Business Conclave – 2014 ]का उदघाटन किया जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय और उनके द्वारा की गई तरक्की की बात की और उनको गुजरात के विकास में सबसे बड़ा सहयोगी बताया।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात [अहमदनगर ] में मुस्लिम ट्रेड फेयर के दौरान देश के अन्य राज्यों के मुस्लिमों को गुजरात के मुस्लिमों की तरक्की की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि किसी भी देश, राज्य और समाज की तरक्की वहां रहने वाले लोगो की भागीदारी के बिना सम्भव नहीं है|
गुजरात के मुख्य मंत्री के रूप में मोदी ने बताया कि पतंग का उद्योग मुस्लिम समाज की रोजी रोटी का साधन है पहले यह व्यापार केवल ३५ करोड़ रुपयों का था अब इसे व्यवसायिक रूप देने से यह पतंग का व्यापार ७०० करोड़ तक जा पहुंचा है |उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स पर चुटकी लेते हुए कहा कि विज्ञापन के लिए केवल इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स ही एक मात्र साधन नहीं है पतंग के माध्यम से कहीं अधिकप्रचार किया जा सकता है |मुस्लिम समाज से ही जुड़े छापे खाने के व्यवसाय में सुधार के भी संकेत किये |
गुजरात के सी एम् नरेंद्र मोदी ने साफ़ कहा कि जब हिन्दू+मुस्लिम साथ काम करते है तो विकास अपने आप होने लगता है। मोदी ने गुजरात के मुसलमानो की तरक्की को देश में नजीर की तरह पेश करते हुए कहा कि कच्छ के व्यापार का बड़ा हिस्सा मुस्लिम समुदाय के पास है।
उन्होंने देश भर के मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए कहा कि व्यापार किसी एक समुदाय की धाती नहीं है| जो जितनी मेहनत करता है उसका फल भी उसे उतना ही मिलता है,|
सरकार और सरकारी संसाधनो के सहयोग की जरुरत है ।
मोदी गुजरात की सत्ता सँभालने के बाद आज पहली बार मुस्लिम ट्रेड फेयर में उद्घाटन करने पहुंचे जहां मोदी ने देश भर के मुस्लिमो को लुभाने की कोशिश की| मोदी ने साफ़ कहा कि देश सबका है और उसमें होने वाले व्यापार पर सबकी हिस्सेदारी है । मोदी के मुस्लिम समुदाय के प्रति बदलते रवैये ने साफ़ सन्देश दे दिया कि भाजपा आगामी आम चुनावों में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती
फ़ाइल फ़ोटो