Ad

रक्षा लेखा विभाग में सैंकड़ों लोअर ग्रेड कर्मियों को प्रोमोशन दिलाने के लिए अधिकार रक्षक संस्थाए फेल

रक्षा लेखा विभाग में लोअर ग्रेड के कर्मियों के प्रोमोशन कोलेकर बने सभी नियम ठन्डे बस्ते में डाल दिए गए हैं जिसके फलस्वरूप आर टी आई+जे सी एम् और सी ऐ टी जैसे अधिकार रक्षक संस्थाओं के आदेश भी बेमानी साबित हो रहे हैं इस कारण तृतिय और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में असंतोष बढता जा रहा है
अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ [कलकत्ता] के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी ने ५ मार्च को विभाग के सर्वोच्च अधिकारी सी जी डी ऐ को एक बार फिर याद कराते हुए प्रोमोशन सम्बंधित इन सामान्य +साधारण शिकायतों को यथा शीघ्र निबटाने का आग्रह किया है|
गौरतलब है कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को एम् टी एस [MultiTaskService]बनाने के आदेश हैं|इसीलिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के प्रोमोशन के लिए सितम्बर २०१२ में परीक्षाएं करवाई गई थी इसके अलावा स्नातक लिपिकों को ऑडिटर प्रमोट करने लिए भी विभागीय टेस्ट करवायेजा चुके हैं कर्मियों ने उत्साह से भाग लिया |चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने तो बाकायदा विभागीय ट्रैनिंग भी प्राप्त की है |इसके अलावा मॉडिफाइड एस्योर्ड केरियर प्रोमोशन स्कीम [MACP ] के क्रियान्वयन को लेकर भी असंतोष व्याप्त है इस स्कीम के अंतर्गत पद खाली नहीं होने के कारण प्रोमोशन से वंचित कर्मियों को आर्थिक लाभ दिया जाना है इसके अनुपालन के लिए केंद्रीय मंत्री और सत्ता रूड कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन भी पत्र लिख चुके हैं|बताते चलें कि अजय माकन के भाई ललित माकन [अब स्वर्गीय]भी अपने समय में केंद्रीय सरकार के कर्मियों के हित की बात उठाते रहे हैं |
यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि कर्मियों के प्रोमोशन में ढीलाई को लेकर आर टी आई[ RightToInformation]+सी ऐ टी [Tribunalचंडीगढ़ की शिमला बेंच +और जे सी एम्[कर्मी एसोसिएशनों की उच्च संस्था] सभी को एप्रोच किया जा चूका है लेकिन अभी तक कर्मियों से अपेक्षित राहत दूर है