Ad

सीएम अखिलेश यादव पर “पीके” फिल्म की पायरेसी और मो.आजमखान पर देश को खंडित करने का आरोप

[लखनऊ] अखिलेश यादव पर “पीके” फिल्म की पायरेसी और मो.आजमखान पर देश को खंडित करने का आरोप मुख्य मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के दो मजबूत स्थम्भों पर आघात लगने शुरू हो गए है|फिल्म पीके को डाउन लोड करके देख कर जहां मुख्य मंत्री अखिलेश
यादव पायरेसी के कानूनी पचड़े में फंसने लगे हैं तो वही उनके मजबूत स्थम्भ अाजम खान की बर्खास्तगी की मांग भी की जाने लगी है|
यूं पी के युवा सीएम ने प्रदेश में हिन्दू वादी संगठनो के विरुद्ध एक लाइन खींचने की जल्दी में पीके फिल्म के भारी विरोध के बावजूद फिल्म को मनोरंजन टैक्स से फ्री कर दिया|३१ दिसंबर को उन्होंने दलील दी के उन्होंने फिल्म को इंटरनेट पर कई दिन पहले डाउन लोड कर लिया था जिसे अब रात को देखा |सिनेमा घरों में चल रही फिल्मो को इसी प्रकार डाउन लोड करने को पायरेसी बताया जारहा है|
प्रदेश में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है लेकिन फिल्म के विरोधियों ने जो तोड़ फोड़ की है उससे नुकसान सिनेमा घरों का हुआ है इसके बावजूद टैक्स फ्री किये जाने से केवल फायदा फिल्म के प्रोडूसर्स को ही पहुंचा है |
इसके अलावा प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की दुहाई देते हुए केंद्र सरकार से पांच हजार करोड़ रूपये मांगे गए हैं तो दूसरी तरफ मनोरंजन “कर” से आय के स्रोत
को बंद कर दिया गया |जानकारों का कहना है के सिनेमा प्रेमियों को सिनेमा तक लाने में कानून व्यवस्था को कड़ी करने से ज्यादा उत्साह बढ़ता |
यूं पी में टैक्स फ्री किये जाने के पश्चात बिहार सरकार ने भी टैक्स फ्री का यही कदम उठा लिया |लेकिन हरियाणा में जनता के विरोध को देख कर मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी जाँच करवाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया|
यूं पी में टैक्स फ्री किये जाने की हिन्दू वादी संगठनों के साथ ही शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने भी आलोचना की डाउन लोड करके फिल्म देखने को पायरेसी के दायरे में लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं|एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने हजरतगंज थाने में तहरीर भी दे दी है |
इसके आलावा बलिया से भाजपा के सांसद भरत सिंह ने काबीना मंत्री मो.आजम खान की बर्खास्तगी की मांग की है|सांसद ने आरोप लगाय है के मो आजम खान के बयानों से देश की एकता को खतरा हो सकता है |सांसद ने आरोप लगाया है के हिन्दू भावनाओं को अाहतकरने वाले ब्यान दिए जा रहे हैं और देश की अखंडता को खंडित करने के दुष्प्रयास किये जा रहे हैं | ,.