Ad

प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात को आगे बढ़ाया और ट्वीट करके नशाखोरी की समस्‍या पर सुझाव मांगे

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात को आगे बढ़ाया और ट्वीट करके नशा खोरी की समस्‍या पर सुझाव मांगे |
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकराल होते जा रही नशा प्रवृति से निपटने के लिए सुझाव और अनुभव मांगे हैं
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा है
‘ मन की बात ’ कार्यक्रम के दौरान मैंने नशाखोरी की समस्‍या के बारे में मुझे चिट्ठी लिखने वाले कई दोस्‍तों के बारे में बात की थी। मैंने कहा था कि मैं अगले कार्यक्रम में इस बारे में बात करुंगा। नशाखोरी की समस्‍या से निपटने के मुद्दे पर मैं आपको सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। यदि आपने इस क्षेत्र में काम किया है तो कृपया अपने अनुभवों को साझा करें। इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) से भी मैं अपने अनुभवों को साझा करने का आह्वान करता हूं।आज योग गुरु बाबा राम देव ने राजनीती में गुरु बन कर उभरे पी एम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की समझा जा रहा है के इन दोनों समाज सेवी नेताओं मेंयोगको बढ़ाव देने+ब्लैकमनी और नशा खोरी को समाप्त करने पर चर्चा हुई |
प्रधानमंत्री ने ट्वीट्स की एक शृंखला में कहा ‘‘यदि आपके व्‍यक्तिगत अनुभव हैं और आप उसे सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहते हैं तो कृपया आप इन अनुभवों के बारे में http://pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर # मन की बात हैशटैग का इस्‍तेमाल करके मुझे सीधे लिख सकते हैं।
फोटो कैप्शन
Baba Ramdev calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on November 04, 2014.