Ad

केजरीवाल को चूड़ियां भेंट की गई काले झंडे दिखाए गए,”आप” के २१ संसदीय सचिव भी असंवैधानिक होगए

[नई दिल्ली,लुधियाना] केजरीवाल को चूड़ियां भेंट की गई काले झंडे दिखाए गए,”आप” के २१ संसदीय सचिव भी असंवैधानिक होगए केजरीवाल अब या तो दिल्ली में चुनाव कराएँगे या फिर अपने २१ विधायकों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे|
आज का दिन अरविन्द केजरीवाल का नहीं था तभी सुबह से ही एक के बाद एक विपदा का सामना कर रहे हैं | सुबह नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भाजपा महिला प्रकोष्ठ ने केजरीवाल को चूड़ियां भेंट की तो लुधियाना पहुँच कर काले झंडों का सामना करना पड़ा |लुधियाना में तो केजरीवाल गो बैक के नारे भी लगे|उच्च न्यायालय ने आज आम आदमी पार्टी के २१ विधायकों की संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति के आदेशों को अनुचित बता कर निरस्त कर दिया|राष्ट्रिय मुक्ति मोर्चे के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने
दिल्ली के २१ विधायकों की नियुक्तियों को असंवैधानिक बताया |गौरतलब हे के बीते साल के मार्च महीने में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बिना एल जी की मंजूरी के अपने दल के २१ विधायकों को लाभकारी संसदीय सचिव बना दिया था |अभी यह मामला समाप्त नही हुआ है हाई कोर्ट के पश्चात् चुनाव आयोग के निर्णय की भी प्रतीक्षा की जा रही है |उधर लुधियाना में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने अरविन्द केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए