Ad

Tag: LudhianaCongress

अकालियों के यूथ धड़े ने राजीवगाँधी की मूर्ति का अनादर किया:कैप्टेन ने की निंदा

[दिल्ली,लुधियाना] अकालियों के यूथ धड़े ने राजीव गाँधी की मूर्ति का अनादर किया |पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस घटना क्रम की निंदा की और कांग्रेसियों ने तत्काल किया मूर्ति का शुद्धिकरण|
गौरतलब हे के १९८४ में हुए घृणित सिखसंहार के लिए तत्कालीन पी एम राजीव गाँधी [अब स्वर्गीय] को दोषी माना जा रहा है|राजिव गाँधी की दिए गए भारत रत्न को वापिस लेने की मांग जोर पकड़ रही है|दिल्ली विधान सभा में संकल्प [विवादित]भी पास हो चूका है| शिरोमणि अकाली दल द्वारा भी भारत रत्न वापिस लेने की मांग करा रहा है| इसी कड़ी में आज अकाली यूथ के सदस्यों ने राजीव गाँधी स्टेचू के बस्ट पर काला रंग स्प्रे कर मूर्ति का अनादर किया |इस घटना से स्थानीय कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया |अनेकों कान्ग्रेसिओं ने वहां पहुँच कर बस्ट को दूध से नहला कर मूर्ति का शुद्धिकरण किया| पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने घटना को अप्रिय बताते हुए निंदा की और अकालियों से माफ़ी मांगने को कहा है

s

केजरीवाल को चूड़ियां भेंट की गई काले झंडे दिखाए गए,”आप” के २१ संसदीय सचिव भी असंवैधानिक होगए

[नई दिल्ली,लुधियाना] केजरीवाल को चूड़ियां भेंट की गई काले झंडे दिखाए गए,”आप” के २१ संसदीय सचिव भी असंवैधानिक होगए केजरीवाल अब या तो दिल्ली में चुनाव कराएँगे या फिर अपने २१ विधायकों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे|
आज का दिन अरविन्द केजरीवाल का नहीं था तभी सुबह से ही एक के बाद एक विपदा का सामना कर रहे हैं | सुबह नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भाजपा महिला प्रकोष्ठ ने केजरीवाल को चूड़ियां भेंट की तो लुधियाना पहुँच कर काले झंडों का सामना करना पड़ा |लुधियाना में तो केजरीवाल गो बैक के नारे भी लगे|उच्च न्यायालय ने आज आम आदमी पार्टी के २१ विधायकों की संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति के आदेशों को अनुचित बता कर निरस्त कर दिया|राष्ट्रिय मुक्ति मोर्चे के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने
दिल्ली के २१ विधायकों की नियुक्तियों को असंवैधानिक बताया |गौरतलब हे के बीते साल के मार्च महीने में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बिना एल जी की मंजूरी के अपने दल के २१ विधायकों को लाभकारी संसदीय सचिव बना दिया था |अभी यह मामला समाप्त नही हुआ है हाई कोर्ट के पश्चात् चुनाव आयोग के निर्णय की भी प्रतीक्षा की जा रही है |उधर लुधियाना में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने अरविन्द केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए