Ad

जय श्री कृष्ण:प्रधानमंत्री ‘मोदी’ ने कृष्ण के जन्म[जन्माष्टमी]की जगत को शुभ कामनाएं दी

kali paltan mandir meerut[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ‘मोदी’ ने कृष्ण के जन्म [जन्माष्टमी] की शुभ कामनाएं दी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जगत को जन्माष्टमी की शुभ कामनाएं दी
पी एम् मोदी ने ट्वीट किया
“जय श्री कृष्ण! आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। Janmashtami greetings to all ”
पूर्व सन्ध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जन्माष्टमी की शुभ कामनाये दी |
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जन्माष्टमी के अवसर पर अपने संदेश में कहा – “
मैं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देता हूं।
भगवान कृष्ण का जीवन और उनकी शिक्षा, बिना फल की आशा किए हुए किसी व्यक्ति द्वारा उसके काम के प्रदर्शन पर जोर देता है, एक लक्ष्य की प्राप्ती के लिए अनेक रास्तों को बताता है तथा समाज के लिए नैतिक और नीतिपरक मूल्यों के महत्व को दर्शाता है।
भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के इस शुभ अवसर पर हम प्रतिक्षा करे कि हम अपने विचारों, शब्दों और कर्मों में पुण्य और धर्म का मार्ग अपनाएंगे।”
उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश में कहा है कि भगवान कृष्ण का ‘भगवद् गीता’ में परिणाम की चिंता किये बगैर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।