Ad

स्वस्थ आत्मा के लिए स्प्रिचुअल फिटनेस+सिमरन+और प्रभु की मीठी याद रूपी नैतिक मूल्यों को मन में बैठाना आवश्यक हैSANT RAJENDER SINGH

साईंस आफ स्प्रिचुअल्स के संत राजेंद्र सिंह जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार शारीरिक स्वस्थता के लिए लचीलापन [FLEXIBILITY]+व्यायाम[ Aerobics ]+वजन ट्रेनिंग की बेहद जरुरत होती है|ठीक उसी प्रकार स्वस्थ आत्मा के लिए स्प्रिचुअल फिटनेस+सिमरन+और प्रभु की मीठी याद रूपी नैतिक मूल्यों को मन में बैठाना आवश्यक है| इसके साथ ही ध्यान से हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलती है|शिकागो से दिल्ली आते समय संत राजेंद्र सिंह महाराज ने युरोपियन समाज के लोगों स इभी मुलाक़ात करके उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए और अपने अमृत वचनों से सभी की जिज्ञासा भी शांत की