Ad

प्रधानमंत्री और भारत के लिए नए साल की भविष्य वाणी करेंगे २०० से अधिक ज्योतिषाचार्य

[मेरठ]प्रधानमंत्री और देश के लिए नया साल कैसा होगा इसकी चर्चा करने के लिए दो सौ से अधिक ज्योतिषाचार्य मेरठ में इकट्टा होंगे|११ जनवरी को आयोजित इस विशेष चर्चा में भारत और पी एम के लिए नया साल+कुंडली में संतान भाव+वार वधु कुंडली+रत्नों की भूमिका+वास्तु+यंत्रों के महत्व पर विचार व्यक्त किये जायेंगे
इस आयोजन में जन्म कुंडली+हस्तरेखा+अंक शास्त्र+प्रश्न कुंडली+वास्तु+लाल किताब+टैरो विशेषज्ञ जिज्ञासुओं की जिज्ञासा शांत करेंगे |
टिंबकटू रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस करके आयोजक नर नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य कँवल नैन वशिष्ठ ने यह जानकारी दी |आचार्य ने बताया कि ११ जनवरी को रंगोली विवाज मंडप में ज्योतिष के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा|
इस प्रथम राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन के निवेदक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि इस आयोजन में देश भर से २५० से अधिक ज्योतिष प्रधार रहे हैं
श्री चौहान ने बताया कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को शनि के कारण आने वाले ढाई साल तक आलोचनाओं का शिकार होना पढ़ेगा