Ad

हरियाणा खेलमंत्री”विज”ने व्यंग की चाशनी में लिपटी नाराजगी को मुख्यमंत्री”खट्टर”की तरफ उछाला

[चंडीगढ़]भाजपा शासित हरियाणा के खेलमंत्री”विज”ने व्यंग की चाशनी में लिपटी नाराजगी को मुख्यमंत्री”खट्टर”की तरफ उछाला |
हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज ने उनके खेल मंत्रालय में दखल देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद ट्वीट किया है |
श्री विज ने कहा है कि मेरे विभाग में रुचि लेने के लिए धन्यवाद मुख्य मंत्री अब में राहत महसूस कर रहा हूँ |
Thank You Chief Minister For Taking Keen Interest into My Departments. I am Relaxed.
दरअसल बीते दिन मुख्य मंत्री ने ट्रैक सूट पहन कर मोती लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई, सोनीपत में रैनाथनमें भाग लिया इसका शीर्षक “खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा” रखा गया था |
सीएम मोनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को निरोग व स्वस्थ रखने के लिए पूरे प्रदेश में ‘खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की घोषणा की हुई है इ|
सके तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव में दो एकड़ भूमि पर व्यायामशाला खोली जाएगी जहां प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योगा व दौड़ के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
रैनाथन के लिए बढे पैमाने पर प्रचार किया गया लेकिन उस प्रचार में स्पोर्ट मिनिस्टर को कोई विशेष महत्व नहीं दिया गया यहां तक कि खेल मंत्री का नाम तक होर्डिंग्स+बैनर्स+पर नही दिखाई दिया |इससे पूर्व भी मुख्य मंत्री के अनेकों बयान आये हैं कुछ निम्न हैं
[१]मकानों व नौकरियों में कोटा देकर खिलाडिय़ों को यह संदेश हमने दिया है कि आपका काम खेलना है और भविष्य की चिंता हमारी जिम्मेदारी है।
[२]अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर बल दिया है।
[३]अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को रोजगार का अधिकार दिया गया है|
गौरतलब है कि वरिष्ठ एम एल ऐ होने के बावजूद अनिल विज को कोई महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया गया इसके बावजूद उनके मंत्रालय खेल और स्वास्थ्य में हस्तक्षेप की शिकायतें की जा चुकी हैं और ट्वीट्स के माध्यम से ही अनिल विज अपने काम में रोड़े अटकाने के खिलाफ नाराजगी पहले भी जाहिर कर चुके हैं |
मुख्य मंत्री ने अपने सहयोगी मंत्री की नाराजगी दूर करने के लिए विज को अपना मित्र बता चुके हैं लेकिन इस रैनाथन में खेल मंत्री की उपेक्षा से लगाता है कि दोनों में दरार कम होने के बजाय और बढ़ी है