Ad

Tag: एयर एशिया

निजी [२]विमानन कंपनियों के शेयर आज भी नहीं संभले:शुरुआती गिरावट देखी गई

हवाई यात्राओं के टिकटों में भारी कटौती और टाटा संस के इस छेत्र में कूदने से निजी एयर लाइन्स के शेयरों में आज भी शुरुआती गिरावट दर्ज़ की गई| स्पाईस जेट [बी एस ई] को आज अपरान्ह ग्यारह बजे ,३८ .८५ पर ३.९६ % की गिरावट पर देखा गया
स्पाईस जेट का बीते दिन का बंद ४० .४५ रुपये था OPEN PRICE=39.75
जबकि आज सुबह ३९.७५ पर खुला और ग्यारह बजे ३८.८५ पर रहा|
जेट एयरवेज [बी एस ई]का बीते दिन ५८३.२० पर बंद हुए शेयर आज सुबह ५८०.१० पर खुले |और ग्यारह बजे १.६४% तक गिर चुके थे| एन एस ई में भी ग्यारह बजे तक १.९१% गिरावट देखी गई|
जेट एयरवेस द्वाराटिकटों में कटौती के बाद सस्ती हवाई यात्रा देने के लिए कंपनियों में हौड सी मच गई है|यहाँ तक की राष्ट्रीय कंपनी एयर इंडिया ने भी ४०% तक कटौती करने को तैयार दिख रही है|इसके अलावा विदेशी कंपनी एयर एशिया भी टाटा और अरुण भाटिया के साथ जॉइंट वेंचर में आ रही है|इसीलिए एविएशन के छेत्र में कुछ नया क्रांतिकारी घटने की भविष्य वाणी की जाने लगी है|
सेंसेक्स भी ११ :०८ बजे तक १९४७६ .६७ और निफ्टी =५८९५ .१० पर देखा गया |सोना रुपये २९३४५/= पर ही चमकता हुआ देखा गया [१० ग्रम]

टाटा, एयर एशिया और अरुण भाटिया के साथ मिल कर, देगा लो कास्ट हवाई यात्रा:इंडिगो का ताज छिनेगा

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का क चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां |ओये देखा हसाडी सरकार के ऍफ़ डी आई नीति का कमाल ओये मलेशिया की सस्ती एयर लाइन्स एयरएशिया[टोनी फर्नांडिस] अब भारत में ४९% निवेश को तैयार हो गई है |इसके साथ कोई एरे गेरे नहींबल्कि भारत में नागरिक उड्डयन के जन्म दाताओं में से एक टाटा समूह और स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल से जुड़े अरुण भाटिया[टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस] की हिस्से दारी भी हैं| ये लोग केवल फर्स्ट टियर शहरों तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि उपेक्षित [२&३]टियर शहरों के लिए भी उडान भरेंगे| ओये ऍफ़ डी ई के इस ब्रेक से हसाडी इकॉनमी बूस्ट होवे ही होवे भारत वासियों को सस्ती हवाई यात्रा मिले हे मिले | एयरएशिया के सी ई ओ टोनी फर्नांडिस ने यह एलान किया है|

झल्ला

भई वाकई ये ब्रेक तो कमाल का है |एयर एशिया मलेशिया की सबसे बड़ी एयर लाइन्स है तो टाटा संस भी इंडिया में उच्च पायदान पर है और तीसरे अरुण भाटिया भी कोई कम नहीं है जाहिर है लो कास्ट उड़ान होगी |इसीलिए यह उड़ान तो ऊंची और दूर तक जा सकती है लेकिन इसके साथ इंडिगो और स्पाइस जेट के सर से सबसे सस्ती और प्रॉफिट मेकिंग एयर लाइन्स का ताज छिन्न सकता है|
झल्लेविचारानुसार अभी दिल्ली दूर दिख रही है क्योंकि एफआईपीबी से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्तावित संयुक्त उद्यम एयर ऑपरेटर्स परमिट हासिल करने के लिए भारत के विमानन नियामकों[डी जी सी ऐ] के पास आवेदन किया जाना है|टाटा वाले टेबल के नीचे सौदे नहीं करने के लिए बदनाम है और डी जी सी ऐ भारतीय कंपनियों को फ़ेवोउर करने के लिए प्रसिद्द की जा रही है|