Ad

Tag: शेयरों में गिरावट

निजी [२]विमानन कंपनियों के शेयर आज भी नहीं संभले:शुरुआती गिरावट देखी गई

हवाई यात्राओं के टिकटों में भारी कटौती और टाटा संस के इस छेत्र में कूदने से निजी एयर लाइन्स के शेयरों में आज भी शुरुआती गिरावट दर्ज़ की गई| स्पाईस जेट [बी एस ई] को आज अपरान्ह ग्यारह बजे ,३८ .८५ पर ३.९६ % की गिरावट पर देखा गया
स्पाईस जेट का बीते दिन का बंद ४० .४५ रुपये था OPEN PRICE=39.75
जबकि आज सुबह ३९.७५ पर खुला और ग्यारह बजे ३८.८५ पर रहा|
जेट एयरवेज [बी एस ई]का बीते दिन ५८३.२० पर बंद हुए शेयर आज सुबह ५८०.१० पर खुले |और ग्यारह बजे १.६४% तक गिर चुके थे| एन एस ई में भी ग्यारह बजे तक १.९१% गिरावट देखी गई|
जेट एयरवेस द्वाराटिकटों में कटौती के बाद सस्ती हवाई यात्रा देने के लिए कंपनियों में हौड सी मच गई है|यहाँ तक की राष्ट्रीय कंपनी एयर इंडिया ने भी ४०% तक कटौती करने को तैयार दिख रही है|इसके अलावा विदेशी कंपनी एयर एशिया भी टाटा और अरुण भाटिया के साथ जॉइंट वेंचर में आ रही है|इसीलिए एविएशन के छेत्र में कुछ नया क्रांतिकारी घटने की भविष्य वाणी की जाने लगी है|
सेंसेक्स भी ११ :०८ बजे तक १९४७६ .६७ और निफ्टी =५८९५ .१० पर देखा गया |सोना रुपये २९३४५/= पर ही चमकता हुआ देखा गया [१० ग्रम]