Ad

Tag: जेट एयरवेज

नो फ्रिल+बजट एयरलाइन्स “इंडिगो” ने भी हवाईअड्डा उपयोग शुल्क के २० करोड़ रुपये दबाये

[नयी दिल्ली]नो फ्रिल+बजट एयरलाइन्स “इंडिगो” ने भी एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया[ ऐऐआई] के २० करोड़ रुपये दबाये
घरेलू, विदेशी एयरलाइनों पर एएआई का 2,739 करोड़ रपये बकाया है |
केंद्र सरकार ने बताया कि घरेलू और विदेशी विमानन कंपनियों पर मार्च, 2015 के अंत तक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण[एएआई] का 2,739 करोड़ रपये हवाईअड्डा उपयोग शुल्क बकाया था।
लोकसभा में दिए एक लिखित जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा कि कुल राशि में से एयर इंडिया और इसकी अनुषंगियों पर सबसे अधिक 1,963 करोड़ रपये बकाया था। अन्य कंपनियों में स्पाइसजेट, जेटएयरवेज, जेटलाइट, इंडिगो और गोएयर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एएआई ने बकाए की वसूली के लिए विभिन्न उपाय अपनाए हैं जिसमें बकाया राशि पर ब्याज की वसूली शामिल है।
शर्मा ने कहा कि विदेशी विमानन कंपनियों पर एएआई का 388.93 करोड़ रपये बकाया है। हालांकि, मंत्री ने विदेशी विमानन कंपनियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया।
प्रमुख निजी घरेलू विमानन कंपनियों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट पर 185.59 करोड़ रपये, जबकि जेट एयरवेज व जेटलाइट पर कुल 51.48 करोड़ रपये बकाया है। वहीं गोएयर पर 32 करोड़ रपये और इंडिगो पर 19.81 करोड़ रपये बकाया है।

निजी [२]विमानन कंपनियों के शेयर आज भी नहीं संभले:शुरुआती गिरावट देखी गई

हवाई यात्राओं के टिकटों में भारी कटौती और टाटा संस के इस छेत्र में कूदने से निजी एयर लाइन्स के शेयरों में आज भी शुरुआती गिरावट दर्ज़ की गई| स्पाईस जेट [बी एस ई] को आज अपरान्ह ग्यारह बजे ,३८ .८५ पर ३.९६ % की गिरावट पर देखा गया
स्पाईस जेट का बीते दिन का बंद ४० .४५ रुपये था OPEN PRICE=39.75
जबकि आज सुबह ३९.७५ पर खुला और ग्यारह बजे ३८.८५ पर रहा|
जेट एयरवेज [बी एस ई]का बीते दिन ५८३.२० पर बंद हुए शेयर आज सुबह ५८०.१० पर खुले |और ग्यारह बजे १.६४% तक गिर चुके थे| एन एस ई में भी ग्यारह बजे तक १.९१% गिरावट देखी गई|
जेट एयरवेस द्वाराटिकटों में कटौती के बाद सस्ती हवाई यात्रा देने के लिए कंपनियों में हौड सी मच गई है|यहाँ तक की राष्ट्रीय कंपनी एयर इंडिया ने भी ४०% तक कटौती करने को तैयार दिख रही है|इसके अलावा विदेशी कंपनी एयर एशिया भी टाटा और अरुण भाटिया के साथ जॉइंट वेंचर में आ रही है|इसीलिए एविएशन के छेत्र में कुछ नया क्रांतिकारी घटने की भविष्य वाणी की जाने लगी है|
सेंसेक्स भी ११ :०८ बजे तक १९४७६ .६७ और निफ्टी =५८९५ .१० पर देखा गया |सोना रुपये २९३४५/= पर ही चमकता हुआ देखा गया [१० ग्रम]

घरेलू एयर लाइन्स द्वारा टिकट्स सस्ते करने की घोषणा के साथ शेयरों में भी गिरावट दर्ज़

हवाई यात्रा के टिकटों की कीमतों को यकायक कम करके एक नई संभवत सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया जा रहा है| इससे प्रथम द्रष्टि में यह यात्रा एयर लाइन्स की इकोनोमी बूस्ट करने वाली साबित हो सकती है और आज सुबह शेयरों में कुछ बढोत्तरी भी दिखाई दी मगर किराए को सबसे कम २२५०/= तक एनाउंस किये जाने पर जेट एयरवेज के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए|बीते दिन ५८९ .३० पर बंद हुए बी एस ई के शेयर आज सुबह ५९२/= पर खुले तो जरूर मगर १.०४% की गिरावट के साथ ५८३.२० पर बंद हुए|एन एस ई में भी ०.७०% की गिरावट के साथ ५८४.७५ पर बंद हुए|
[२]सस्ते हवाई यात्रा की दौड़ में शामिल दूसरी एयर लाइन्स स्पाइस जेट के शेयरों की एन एस ई में पिछले एक माह से ट्रेडिंग के रिकार्ड नहीं हैं बी एस ई में २.१८% की गिरावट रही
४१.३५ रुपये के बीते दिन के बंद के बाद आज सुबह ४१.७० पर खुला मगर साँय चार बजे तक ४०.४५ रुपये पर ही रुका दिखाई दिया|
हवाईयात्रा में सस्ताई की यह जंग को अभी और बढाने के आसार दिख रहे हैं| इंडिगो और गो एयर आदि कम्पनियाँ भी बिना शोर शराबे के टिकट सस्ते करने की बात करने लगी है|एयर इंडिया द्वारा इसी मार्ग का अनुसरण करने की घोषणा करने की भी संभावना है|इन सबसे ऊपर भारत में एयर लाइन्स के प्रारम्भिक जन्म दाताओं में से एक टाटा समूह भी पुनः इस छेत्र में कूदने के तैय्यारी में लग गया है|इनकी प्राथमिकता २ और ३ टियर शहरों में उड़न भरने की होगी यही सरकार की नीति भी है|इसीलिए सबसे सस्ती हवाई यात्रा मुहैय्या करवाने का ताज ओडने वाले इंडिगो और स्पाइस जेट आदि की यह बादशाहत हवा में ही उड़ती दिखाई देने लग गई है|

घरेलू हवाई यात्रा के सस्ते टिकटों के लिए जेटएयरवेज की भारी सेल: यह ऍफ़ डी आई आकर्षित करने के लिए है क्या ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

निजी विमानन कंपनी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो खुश हो जा |देख अब हवाई यात्रा कितनी सस्ती हो गई |आम आदमी को हवाई यात्रा करवाने का सपना पूरा हो रहा है |२२५०/=में हवाई जहाज़ की यात्रा करने का मौका सभी को मिलेगा बोले तो आने वाले फेस्टिवल्स का मज़ा दोगुना हो जायेगा| |हसाडी जेट एयरवेज ने यह कमाल करके सबको बेहाल कर दिया है |देखना कुछ दिनों में बाकी एयर लाइन्स भी हमारा अनुसरण करने लगेंगी|

झल्ला

हाँ जी ये सेल लगा कर जो आप जी ने टिकटों के दामो में भारी छूट एनाउंस की है उससे कम से कम देश में ५० से अधिक शहरों के दर्शन करने की लाखों लोगों की हसरत पूरी हो सकेगी|इसके साथ यह कहना भी लाज़मी है | अक्सर देखा जाता है के जब लाभार्थियों मेरा मतलब है यात्रियों की भारी भीड़ आने लगती है तब सीटों के कमी का रोना शुरू कर दिया जाता है |इसीलिए झल्लेविचारानुसार पारदर्शिता के लिए प्लेन्स में खाली सीटों का विवरण रोजाना नेट पर डालना जरुरी किया जाना चाहिए|वैसे एक बात बताओ के ये टिकटों के दामो में भारी कटौती का एलान किस कारण किया गया है?[१]सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर?[२]डी जी सी ऐ के सर्कुलर पर ?[३]या फिर विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ?

जेट के एयर पोर्ट पर काम करने वाले ७५०० कर्मियों के वेतन में बढोत्तरी संभव:एतिहाद के लिए जेट ने एहतियात बरती

एतिहाद से 1८०० करोड़ के समझौते को निर्विघ्न करने के लिए जेट द्वारा एहतियात बरतते हुए ७५०० कर्मियों के वेतन में बढोत्तरी की जा सकती है | खबरें आ रही हैं कि जेट मेनेजमेंट ने दो सालों से लंबित वेतन सम्बन्धी मुद्दों पर कर्मचारियों से चर्चा शुरू कर दी है| नरेश गोयल, प्रवर्तित एयरलाइन ने पहले ही अपने कर्मचारियों की यूनियनों में से एक आल इंडिया जेट एयरवेज आफिसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता कर लिया है। अब सभी श्रेणी में वेतन वृद्धि सुनिश्चित हो गई है| एयर पोर्ट पर कार्यरत कर्मियों के वेतन में १८०००/= तक की यह वृद्धि अप्रैल 2011 से लागू हो सकती है| जेट एयर वेज़ और एतिहाद में फायनल पेक्ट होने से पहले एफआईपीबी से क्लीयरेंसजरुरी है और उस क्लीयरेंस से पहले कर्मचारियों के असंतोष को शांत करना अक्लमंदी होगी|

एतिहाद के लिए जेट ने एहतियात बरती
जेट में यु ऐ ई की कंपनी एतिहाद रूचि दिखा रही है |24 % हिस्सेदारी तकरीबन 1 800 करोड़ रुपये में खरीदी जा सकती है।
इससे सरकार की ऍफ़ डी आई की नीति के दरवाजे खुलने के आसार बनते दिखने लगे हैं|इसीलिए सबसे पहले कर्मचारियों के असंतोष को दूर करना जरुरी हैं संभवत इसीलिए एक साल से लंबित कर्मचारियों के वेतन बढोत्तरी की मांग को मान लिया गया है|इसे एक अच्छा संकेत माना जा रहा है क्योंकि क्रमचारियों के असंतोष के नकारात्मक परिणाम किंग फ़िशर एयर लाइन्स और एयर इंडिया पर दिख रहे हैं|

बी एस ई और एन एस ई गिरावट के साथ बंद हुए ; Share Market Slightly Slow

बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का सेंसेक्स 72.83 अंक गिरकर 19244.42 पर बंद हुआ। बीते सत्र में इस सूचकांक में हल्की बढ़त दर्ज हुई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज[एनएसई] का निफ्टी 21.70 अंक टूटकर 5857.90 पर बंद हुआ।जीडीपी अनुमान घटाए जाने की खबर से भी निवेशक निराश दिखे |
केंद्रीय बैंक मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा पेश करेगा। इसमें ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद धूमिल होते देख निवेशकों की तरफ से ने सतर्कता बरती। ब्लूचिप शेयरों में मुनाफा काटने के लिए बिकवाली की गई । इसके अलावा अमेरिका में राजकोषीय फांस [फिस्कल क्लिफ] को लेकर चिंताएं बनी रहने से दलाल स्ट्रीट भी प्रभावित हुआ । इसके विपरीत विदेशी संस्थागत निवेशक खरीदार बने रहे। इसकी वजह से बाजार में ज्यादा गिरावट नहीं आई।
तेज कारोबार करने वाले शेयरों में जेट एयरवेज, पैनेशिया एयरवेज, व्हील्स इंडिया, हनीवेल ऑटोमेशन और फोर्टिस हेल्थकेयर प्रमुख रहे।लेकिन भारती एयरटेल, टीसीएस, बीपीसीएल, सीमेंस , भेल और किंग फ़िशर में थोड़ी गिरावट देखी गई |

Share Market