Ad

Tag: Tata group

Tata Celebrats 150th Year with Starbucks

[Mumbai,India]Tata Celebrats 150th Year with Starbucks
Tata Starbucks celebrates 150 years of its JV Partner in India, the Tata Group, in its sixth year of the business partnership. This partnership exemplifies a perfect synergy of corporate and ethical values and a quest for excellence that binds Tata and Starbucks together in India. To honor this legendary milestone, Tata Starbucks announced the launch of a limited-edition beverage – Celebration 150 – from April 18, 2018 until April 30, 2018.
Jamsetji Tata set up the Tata Group 150 years ago with a vision that placed the community at the core of its purpose. Over the years, the foresight, courage and transformative impact of the group have propelled it into becoming a global powerhouse, while community continues to be at the heart of everything the group does.
The limited-edition Starbucks® Celebration 150 beverage pays homage to 150 years of Tata. In an India-first, Celebration 150 is a blend of signature Starbucks® espresso and the classic Italian dessert – the Tiramisu Cake. Espresso, cake, milk and ice come together to create the perfect indulgence. The beverage is finished with a layer of coffee crunch and topped with whipped cream and coffee dusting.
Starbucks entered the Indian market in October 2012 through a 50/50 Joint Venture with Tata Global Beverages and currently operates 116 stores in India across Mumbai, Delhi NCR, Hyderabad, Chennai, Bengaluru, Pune and Kolkata through a network of over 1,700 passionate partners (employees). Starbucks stores are operated by the joint venture, TATA Starbucks Private Limited, and branded as Starbucks Coffee – “A Tata Alliance.”

5/20 Jinn Still In The Cage: Centre To Domestic Airliners

[New Delhi]5/20 Jinn Still In Cage: Centre To Domestic Airliners
Govt has not taken any decision on on fate of 5/20 rule:
The government today conceded the demand of the promoters of old airlines for a “patient” hearing on the issue even as it said no decision has been taken on the fate of the regulation.
At a meeting, chaired by Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju, the promoters contended that relaxing of the norms will have negative impact on domestic connectivity and services and may lead to rise in airfares.
The meeting comes at a time the Civil Aviation Ministry is preparing a draft note on the new aviation policy to take it to the Cabinet for its approval.
The decade-old regulation requires an Indian carrier to have a minimum five years of domestic flying experience and a fleet of at least 20 planes to fly overseas.
The meeting was attended by
Jet Airways Chairman Naresh Goyal,
IndiGo promoter Rahul Bhatia, its
President Aditya Ghosh and
SpiceJet Chairman Ajay Singh, among others.
A controversy had been triggered when the Civil Aviation Ministry held a meeting with two Tata Group-promoted startup airlines — Vistara and AirAsia India — to discuss the proposed aviation policy as part of the stakeholders’ consultation on the draft civil aviation policy.
The FIA, which comprises Jet Airways, SpiceJet, IndiGo and GoAir, and claims to represent more than 90 per cent of the domestic airlines industry, took strong objection to this “one sided” confabulations which had also included discussions on international flying norms for domestic carriers, popularly known as “5/20 norm”

Boeing+Tata Announces Aerospace Joint Venture in India

[New Delhi]U S Boeing+India’s Tata Group Announces Aerospace JV in India
US aviation major Boeing and India’s Tata Advanced Systems today announced a joint venture
Boeing had recently received an order for 22 AH-64E Apache attack helicopters and 15 CH-47F Chinook heavy-lift helicopters. Both are the newest models of these aircraft.
This joint venture will initially create a manufacturing centre of excellence to produce aerostructures for the AH-64 Apache helicopter and compete for additional manufacturing work packages across Boeing platforms, both commercial and defence.
“Boeing and Tata Advanced Systems intend to grow the JV partnership in the future with a focus on opportunities to collaborate on development and selling of integrated systems,” “This partnership will capitalise on India’s industrial capability, innovation and talent to contribute to Boeing’s long-term competitiveness and position us for future growth in the global marketplace,” said Chris Chadwick, president and CEO of Boeing Defense, Space & Security.
Boeing India President Pratyush Kumar said that over the last 12 months, the company has doubled its sourcing from India.
“We are committed to continue that journey,”
Boeing and Tata group companies have established partnerships in India to manufacture aerostructures for Boeing’s commercial and military aircraft.

PM Inspires Bankers To Join”Give it Up”Campaign And Voluntarily Surrender LPG Subsidy

[New Delhi,Mumbai]PM,Today,Inspired Bankers To Join Campaign of “Give it Up”And Surrender LPG Subsidy For Nation Building
PM Narendra Modi Was speaking at the 80th annual day of R B I
.PM Said that well off should come forward and voluntarily surrender subsidy on LPG Which would be allotted to poor
PM Informed the gathering that 2 Lakhs Consumers have Voluntarily surrendered LPG Subsidy.
Tata Group chairman Cyrus Mistry has already endorsed PMO INDIA CAMPAIGN of GIVE IT UP
The Minister of State ( I/C) for petroleum and natural gas, Shri Dharmendra Pradhan, today complimented Cyrus Mistry for the initiative by which employees will forego the LPG subsidy component and the amount will be re-deployed towards nation building.

विदेशी एयर लाइन्स अगर नए जहाज खरीदेंगी तो डॉलर्स अमेरिका में ही जायेंगे


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भारतीय एविएशन सेक्टर का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयर लाइन्स के जॉइंट वेंचर को ऍफ़ आई पी बी[FIPB ] ने मंजूरी दे ही दी अब तो हसाडे सेक्टर में भी उछाल आवे ही आवे |इस एक मंजूरी से दूसरी एयर लाइन्स भी भारत की तरफ रुख करेंगी इससे कम्पटीशन बढ़ेगा और हवाई यात्रा का किराया भी कम हो जायेगा |इससे हवाई यात्री भी बढ़ेंगे और बिजनेस भी उछलेगा

झल्ला

बाउ जी चाय का कप होंटों तक आते आते कई इफ और बट्स आ जाते हैंइसका ताजा उदहारण जेट एयरवेज और एतिहाद का २००० करोड़ का सौदा है|
इसीलिए हवाई जहाज के हवाई किले सोच समझ कर ही बनाओ |जहाँ तक बात विदेशी एयर लाइन्स के आने की है तो झल्लेविचारानुसार ये विदेशी कम्पनियाँ नए जहाज खरीदेंगी तो अमेरिकन डॉलर्स अमेरिका में ही जायेंगे और अगर खुदा ना खस्ता आर बी आई को डॉलर्स देने पड़ गए तो समझो गई भैस पानी में |

एयर एशिया इंडिया एयर लाइन्स को सिविल एविएशन मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे ही दिया :अब डी जी सी ऐ की बारी

एयर एशिया इंडिया एयर लाइन्स को सिविल एविएशन मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे ही दिया :अब डी जी सी ऐ की बारी एयर एशिया इंडिया के प्रभारी टोनी फेर्नान्देज़ ने सोशल साईट पर ट्विट करके एयर एशिया इंडिया को अनापत्ति प्रमाण पत्र [एन ओ सी] जारी करने के लिए भारत सरकार की प्रशंसा करने की मंशा जाहिर की है इससे लगता है के टाटा और मलेशिया की एयर एशिया एयर लाइन्स के जॉइंट वेंचर एयर एशिया इंडिया एयर लाइन्स के पंखों को आजाद कर दिया गया है सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से एन ओ सी जारी होने से एयर लाइन्स की राहें बेहद आसान हुई हैं लेकिन अभी भी परवाज /उड़ान भरने के लिए महा निदेशक नागरिक उड्डयन [नियामक] [ DGCA ]से फ़ाइल क्लियर करवानी जरुरी है| एयर एशिया इंडिया को बजट एयर लाइन्स की श्रंखला को आगे बढाने वाली एयर लाइन्स बताया जा रहा है जिसके आने से देश में स्पाइस जेट +इंडिगो आदि वर्तमान लो कास्ट एयर लाइन्स को घरेलू आकाश में कड़ी प्रति स्पर्धा मिलेगी |
गौरतलब है कि मलेशिया की एयर एशिया ने बहु राष्ट्रीय टाटा संस और टेलेस्त्रा के अरुण भाटिया के साथ बीते फरवरी में जॉइंट वेंचर के रूप में एयर एशिया इंडिया के गठन की घोषणा की थी|

घरेलू एयर लाइन्स द्वारा टिकट्स सस्ते करने की घोषणा के साथ शेयरों में भी गिरावट दर्ज़

हवाई यात्रा के टिकटों की कीमतों को यकायक कम करके एक नई संभवत सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया जा रहा है| इससे प्रथम द्रष्टि में यह यात्रा एयर लाइन्स की इकोनोमी बूस्ट करने वाली साबित हो सकती है और आज सुबह शेयरों में कुछ बढोत्तरी भी दिखाई दी मगर किराए को सबसे कम २२५०/= तक एनाउंस किये जाने पर जेट एयरवेज के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए|बीते दिन ५८९ .३० पर बंद हुए बी एस ई के शेयर आज सुबह ५९२/= पर खुले तो जरूर मगर १.०४% की गिरावट के साथ ५८३.२० पर बंद हुए|एन एस ई में भी ०.७०% की गिरावट के साथ ५८४.७५ पर बंद हुए|
[२]सस्ते हवाई यात्रा की दौड़ में शामिल दूसरी एयर लाइन्स स्पाइस जेट के शेयरों की एन एस ई में पिछले एक माह से ट्रेडिंग के रिकार्ड नहीं हैं बी एस ई में २.१८% की गिरावट रही
४१.३५ रुपये के बीते दिन के बंद के बाद आज सुबह ४१.७० पर खुला मगर साँय चार बजे तक ४०.४५ रुपये पर ही रुका दिखाई दिया|
हवाईयात्रा में सस्ताई की यह जंग को अभी और बढाने के आसार दिख रहे हैं| इंडिगो और गो एयर आदि कम्पनियाँ भी बिना शोर शराबे के टिकट सस्ते करने की बात करने लगी है|एयर इंडिया द्वारा इसी मार्ग का अनुसरण करने की घोषणा करने की भी संभावना है|इन सबसे ऊपर भारत में एयर लाइन्स के प्रारम्भिक जन्म दाताओं में से एक टाटा समूह भी पुनः इस छेत्र में कूदने के तैय्यारी में लग गया है|इनकी प्राथमिकता २ और ३ टियर शहरों में उड़न भरने की होगी यही सरकार की नीति भी है|इसीलिए सबसे सस्ती हवाई यात्रा मुहैय्या करवाने का ताज ओडने वाले इंडिगो और स्पाइस जेट आदि की यह बादशाहत हवा में ही उड़ती दिखाई देने लग गई है|

साइरस पी. मिस्त्री को सौ अरब डॉलर्स की व्यवसाई टाटा समूह का चेयरमैन बनाया:रतन टाटा को मानद पद:Tata Group

१०० अरब डॉलर्स की व्यवसाई टाटा समूह की कंपनियों की प्रवर्तक टाटा संस ने साइरस पी. मिस्त्री को टाटा समूह का चेयरमैन बनाया:रतन टाटा को मानद पद की घोषणा की गई| टाटा समूह के मालिकाना हक वाली कंपनी टाटा संस के निदेशक मंडल ने सेवानिवृत्त होने जा रहे अध्यक्ष रतन टाटा को सेवामुक्त चेयरमैन का मानद पद देने के फैसले पर भी मुहर लगा दी गई है। सेवामुक्त चेयरमैन के तौर पर टाटा कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे और न ही उन पर रोजाना के काम का कोई बोझ होगा।
मिस्त्री की नियुक्ति 28 दिसंबर से प्रभावी होगी। टाटा संस के निवर्तमान चेयरमैन रतन टाटा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं|रतन टाटा समूह से जुड़े सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट जैसे ट्रस्टों की कमान संभालते रहेंगे। ये ट्रस्ट टाटा संस में 66 फीसदी के हिस्सेदार हैं।टाटा संस ने एक बयान में कहा कि टाटा संस के निदेशक बोर्ड ने 28 दिसंबर, 2012 को रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने के बाद साइरस पी. मिस्त्री को अपना चेयरमैन नियुक्त करने की आज घोषणा की है । बोर्ड ने रतन टाटा को चेयरमैन एमेरिटस का मानद दर्जा देने का निर्णय किया है
श्री मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उन्हें डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस महीने के शुरु में टाटा मोटर्स ने भी मिस्त्री को 28 दिसंबर से अपना चेयरमैन नियुक्त कर दिया था।
पारंपरिक औद्योगिक घराने को टाटा ने अपनी सूझबूझ से आईटी, सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम और सोलर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों में लाते हुए और कोरस, नेट स्टील, मिलेनियम स्टील, हिस्पैनो, टेटली, देवू कॉमर्शियल जगुआर व लैंडरोवर सहित दो दर्जन से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को खरीद कर एक ग्लोबल हैसियत दी है, मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उन्हें डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय मिस्त्री शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी से हैं जो कि एक अग्रणी निर्माण कंपनी है। उनका परिवार टाटा संस में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी एकल हिस्सदार है।