Ad

Tag: शेयर मार्किट

बी एस ई और एन एस ई गिरावट के साथ बंद हुए ; Share Market Slightly Slow

बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का सेंसेक्स 72.83 अंक गिरकर 19244.42 पर बंद हुआ। बीते सत्र में इस सूचकांक में हल्की बढ़त दर्ज हुई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज[एनएसई] का निफ्टी 21.70 अंक टूटकर 5857.90 पर बंद हुआ।जीडीपी अनुमान घटाए जाने की खबर से भी निवेशक निराश दिखे |
केंद्रीय बैंक मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा पेश करेगा। इसमें ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद धूमिल होते देख निवेशकों की तरफ से ने सतर्कता बरती। ब्लूचिप शेयरों में मुनाफा काटने के लिए बिकवाली की गई । इसके अलावा अमेरिका में राजकोषीय फांस [फिस्कल क्लिफ] को लेकर चिंताएं बनी रहने से दलाल स्ट्रीट भी प्रभावित हुआ । इसके विपरीत विदेशी संस्थागत निवेशक खरीदार बने रहे। इसकी वजह से बाजार में ज्यादा गिरावट नहीं आई।
तेज कारोबार करने वाले शेयरों में जेट एयरवेज, पैनेशिया एयरवेज, व्हील्स इंडिया, हनीवेल ऑटोमेशन और फोर्टिस हेल्थकेयर प्रमुख रहे।लेकिन भारती एयरटेल, टीसीएस, बीपीसीएल, सीमेंस , भेल और किंग फ़िशर में थोड़ी गिरावट देखी गई |

Share Market

नरक चतुर्थी पर स्वर्गीय आनंदों के साथ दीपावली मनाएं

सबको हैप्पी दीपावली

नरक चतुर्थी पर स्वर्गीय आनंदों के साथ दीपावली मनाएं

| लंकापति रावण पर अयोध्यापति श्री राम की विजय के पश्चात श्री राम के घर लौटने पर खुशियाँ बांटने को दीपावली पर्व का नाम दिया गया है| यह त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक और धन धान्य प्रदान करने वाली लक्ष्मी के पूजन से भी जुडा है|धन तेरस +छोटी दिवाली और बड़ी दीपावली पर प्रकाश करने +खरीददारी करने और पूजन का विशेष महत्व है| इसीलिए इन तीन दिनों में अरबों /= का व्यापार होता है|यहाँ तक की शेयर बाज़ार में भी महूरत खरीददारी का चलन है|