Ad

Tag: कश्मीर

वी एच पी के फायर ब्रांड प्रवीण भाई तोगड़िया से जे & के सरकार घबराई:एयर पोर्ट पर डीटेन किया

[जम्मू/दिल्ली] विश्व हिन्दू परिषद् के फायर ब्रांड नेता डाक्टर प्रवीण भाई तोगडिया के फायर ब्रांड से डर कर आज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें जे & के में घुसने नहीं दिया और एयर पोर्ट पर डीटेन कर लिया गया | वीएचपी के तेज-तर्रार नेता प्रवीण भाई तोगड़िया को आज कश्मीर के अंदर घुसने नहीं दिया गया| पुलिस को डर था कि तोगड़िया के राज्य में घुसने से माहौल खराब हो सकता है। आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी दिये जाने से खराब चल रहे माहौल का हवाला दिया गया है| कहा जा रहा है कि अफजल गुरू की गुपचुप तरीके फांसी और उसका शव परिजनों को ना लौटाये जाने की वजह से कश्मीर के लोग गुस्से में उबल रहे हैं। ऐसे में प्रवीण तोगड़िया का कश्मीर के किसी धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने से राज्य की हालात औऱ खराब हो सकते हैं
गौरतलब है कि आज वीएचपी के तेज-तर्रार नेता प्रवीण तोगड़िया जैसे ही जेट एयरवेज के विमान से जम्मू एयरपोर्ट पर उतरे वहां की पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक दिया और उन्हें दिल्ली भेजने की कोशिश की | तोगड़िया इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं।

पाकिस्तान ने काश्मीर के लिए मीर वाईज को फिर आश्वासन दिया

पकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बार फिर काश्मीर में अलगाव वादी गति विधिओं में संलिप्त आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीर वाईज मोहम्मद उम्र फारूख से मुलाकात करके काश्मीर के लिए पालिटिकल+मोरल+डिप्लोमेटिक सपोर्ट का आश्वासन दिया | पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों ने इसे प्रमुखता से छापा है| दी डान ने इस खबर को फोटो के साथ छापा है| पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने काश्मीर को अलग करने के लिए मीर वाईज को न्युयोर्क में फिर आश्वासन दिया है|

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने काश्मीर को अलग करने के लिए मीर वाईज को फिर आश्वासन


गौरतलब है कि श्री जरदारी संयुक्त राष्ट्र के सम्मलेन में भाग लेने न्युयोर्क में थे| और उनके साथ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार+ अम्बेसडर शेरी रहमान+मसूद खान भी थे |काश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र सम्मलेन में भी उठाया गया था |इसके लिए मीर वाईज ने आसिफ अली को धन्यवाद भी दिया