Ad

Tag: कांग्रेस्स्स

जस्टिस काटजू पुराना स्कोर सेटल करने के लिए राईट टू स्पीक का प्रयोग करके राजनीतिक बयान देने लगे हैं ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपा वालों ने क्या मज़ाक बना रखा है? उन्हें कोई नहीं मिला तो अब प्रेस कौंसिल के चेयर मैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू को ही लपेटना शुरू कर दिया है|भाई जस्टिस काटजू ने भाजपा के नरेन्द्र मोदी बंगाल की ममता बेनर्जी और बिहार की आलोचना के साथ महाराष्ट्र में कांग्रेसी की सरकार की भी तो आलोचना की है|मगर भाजपा पूरी की पूरी हाथ धो कर जस्टिस काटजू की चेयरमेनी काटने को तैय्यार हो गई है| इनकी टिपण्णी को अवांछित+ हास्यास्पद टिप्पणी और ना जाने क्या कया कहे जा रहे हैं,अब तो राज्यसभा सांसद और पत्रिका कमल संदेश के संपादक प्रभात झा को भी जस्टिस काटजू की टिपण्णी भारतीय नेतृत्व और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के बारे मे अभद्र टिप्पणियां दिखाई देने लग गई है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी की कांग्रेस पार्टी के नेता गण +पत्रकार संजय झा+ दिग्विजय सिंहजैसे महारथी अर्ध न्यायिक चेयर मैन काटजू के समर्थन में आ गए हैंइससे तो पूरी दाल ही काली नज़र आने लग गई है| और हाँ आप जी ने सही कहा आपजी के काटजू साहब ने कांग्रेसी सरकारों की आलोचना की जरूर है मगर भाजपा शासित राज्यों में तो उन्होंने केवल नेता अर्थार्त नरेन्द्र मोदी को ही निशाना बनाया है|
वैसे जस्टिस काटजू साहब ने अरुण जेटली की आलोचना करते हुए जो भड़ास निकाली है उसमे उन्होंने एन डी ऐ के शासन काल में न्यायाधीशों की न्युक्ति को भी ढाल बनाने का प्रयास किया है इसी लिए झल्लेविचारानुसर ऐसा लगता है की जस्टिस काटजू कोई पुराना स्कोर सेटल करने के लिए राईट टू स्पीक का प्रयोग करके राजनीतिक बयान देने लग गए हैं?