Ad

Tag: दशहरा पर्व

दशानन के बौद्धिक क्षमता+तपस्वी गुणों की पूजा

(अकोला,महाराष्ट्र)संगोला में दशानन के बौद्धिक क्षमता+तपस्वी गुणों की पूजा
अकोला जिले के एक छोटे से गांव संगोला के निवासी भक्तिभाव से काले पत्थर से बनी रावण की विशाल प्रतिमा की पूजा करते हैं। इस प्रतिमा के 10 सर और 20 हाथ हैं।
लंका के राजा रावण की पूजा पिछले करीब दो सौ वर्षों से हो रही है।
संगोला गांव में रावण के बौद्धिक क्षमता और तपस्वी गुणों के लिए दशानन की पूजा की जाती है।
स्थानीय मान्यता नुसार रावण ने सीता का अपहरण राजनैतिक कारणों से किया था और उसने सीता का शीलभंग नहीं किया था। इसलिए उसका पुतला नहीं जलाया जाता ।
फ़ाइल फोटो

दशहरा पर्व मनाने से नेक और सही रास्‍ता अपनाने का हमारा विश्‍वास मजबूत होता है :उपराष्‍ट्रपति मो. हामिद अंसारी

उपराष्‍ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने देशवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी
उपराष्‍ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने दशहरे के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि यह त्‍यौहार बुराई पर अच्‍छाई की जीत की खुशी के तौर पर हर साल मनाया जाता है। इससे नेक और सही रास्‍ता अपनाने का हमारा विश्‍वास मजबूत बनता है। उन्‍होंने उम्‍मीद जाहिर की कि यह त्‍यौहार सभी के जीवन में शांति, खुशहाली और प्रसन्‍नता लायेगा।