Ad

Tag: दिल्ली

नरेन्द्र मोदी ने ११६ सीटों के साथ गुजरात में जीत की हैट्रिक बनाई Narendra Modi Has Scored A Hat trick

ठीक है ठीक है अगर आप की इच्छा है तो में एक दिन के लिए दिल्ली हो आऊंगा|यह आश्वासन आज नरेन्द्र मोदी ने दिया|गुजरात विधान सभा के नतीजों में कांग्रेस के साठ के मुकाबिले ११६ सीटें हासिल करके जीत की हेट्रिक बनाने वाले मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया| इस अवसर पर बोलते हुए एक समय ऐसा आया जब श्रोताओं ने बड़े स्वर में दिल्ली जाने अर्थार्त मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की इच्छा व्यक्त की| इस मांग को हंस कर टालते हुए मोदी ने कहा की ठीक है चलो एक दिन के लिए में दिल्ली हो आउंगा| उन्होंने कहा के गुजरात का विकास करके देश सेवा की जा सकती है मगर इसके साठ ही उन्होंने गुजरात के साथ दूसरे प्रदेशों को जोड़ते हुए कहा के गुजरात को विशेष कर रोज़गार और स्वास्थ्य के छेत्र में ऐसा विकसित करना है जिसके फलस्वरूप दूसरे किसी प्रदेश का कोई भी जरुरत मंद नागरिक गुजरात में आये तो उसे यहाँ इलाज और रोज़गार मिल जाए|

Narendra Modi Has Scored A Hat trick

उन्होंने अपने संबोधन में अपने आलोचकों को निशाना बनाते हुए कहा के लोग जो पत्थर उन्हें मारते हैं वोह[मोदी]उन पत्थरों की सीडी बना लेते है और यह प्रदेश में तीसरी बार सीडी बनी है|केचाद उछालने वाले भूल गए के कमल[भाजपा का चुनाव चिन्ह] तो कीचड में ही खिलता है |जितना ज्यादा कीचड उछाला गया उतना ही ज्यादा कमल खिला है|
उन्होंने कहा की उनके विकास कार्यों को मान्यता नहीं दी गई|मगर अब जनता के विश्वास की तो कद्र की ही जानी चाहिए|यह शायद मीडिया की तरफ भी इशारा था|
गुजरात के चुनावों में अधिकतर गुजराती में भाषण देते रहे मोदी ने आज हिंदी में ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित किया|उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए दुनिया भर से टेक्निशियंस को आमत्रित भी किया|इन चुनावों में कांग्रेस के चेहरे मोद्वादिया को १७०००+के अंतर से हरा कर मोदी ने जहाँ आलोचकों को ईन दिखाया है वहीं इन चुनावों के प्रति एग्जिट पोल को भे सत्य ठहरा दिया है| इसके साथ ही विकास के नाम पर देश और दुनिया को जोड़ने का संकेत दे कर भविष्य के यौजनाओं का सन्देश भी दे दिया|

चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग को काबू करने में २२ दमकलें लगी

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में गुरुवार की शाम भयंकर आग लग गई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 60-70 दुकानें आग की चपेट में हैं। अभी तक जानमाल के नुकसान का एसेसमेंट नहीं किया जा सका है| गौरतलब है कि चांदनी चौक के इस इलाके में इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा देश व्यापी बाज़ार है| आग को बुझाने के लिए २२ दमकल भेजी गई |बेशक संकरी गलियों के कारण दमकल आग लगाने के लगभग बीस मिनट्स के बाद पहुँची मगर शाम पांच बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है|
। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। बिल्डिंग के आसपास काफी दुकानें होने से फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल का सामना कराना पडा |।दुकानें आपस में सटी हुईं हैं जिसके कारण दमकल की गाडियां को आग में घिरी बिल्डिंग तक पहुंचाने में स्वाभाविक दिक्कत हुई दमकल को संकरे बाज़ार से बाहर खडा करके पाईपों को जोडकर पानी वहां तक पहुंचाया गया| किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस बिल्डिंग में 50 से अधिक दुकानें बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में बिजली का सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलता है।
पांच मंजिला इस इमारत की तीसरी मंजिल में पहले आग लगी जो बाद में चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। नुक्सान का विवरण अभी नहीं मिल पाया है|

चांदनी चौक में आग [file]