Ad

Tag: बैंकों ने क फ आ ल से वसूली तेज की

किंग फिशर एयर लाइन्स के शेयरों में आज ५% गिरावट दर्ज़ की गई:लेनदार बैंकों की धमकी का असर

किंग फिशर एयर लाइन्स के शेयरों में आज भारी गिरावट दर्ज़ की गई है|इसके लिए बैंको द्वारा अपने कर्ज़ की वसूली के लिए कार्यवाही के लिए घोषणा किया जाना बताया जा रहा है| बी एस ई [B S E ]के शेयर में ४.९ ४ % की गिरावट पर १०.५८ रुपये दर्ज़ किया गया हैजबकि पुराना बंद ११.१३ था | एन एस ई[ N S E]में १०.५५ दर्ज़ किया गया |
लेनदार बैंको ने विजय माल्या की इस डूबती हुई कम्पनी से ७५०० करोड़ रुपयों की वसूली की प्रतिक्रिया को तेज करने की घोषणा की है तभी से कम्पनी के शेयरों के भाव लगभग ५% गिरे हैं | गौरतलब है की कंपनी के कर्मियों का वेतन पिछले साल की मई से नहीं दे पाने के कारण एक अक्टूबर से किंग फिशर एयर लाइन्स की उडान बंद है|