Ad

Tag: राम नाम

राम – नाम की धुन मात्र से दुःख , पीड़ा देने वाले शोक – संकट भाग जाते हैं

राम – नाम जो जन मन लावे ,
उस में शुभ सभी बस जावें ।
जहाँ हो राम – नाम धुन नाद ,
भागें वहाँ से विषम – विषाद ।

राम – नाम की धुन मात्र से दुःख , पीड़ा देने वाले शोक – संकट भाग जाते हैं ।

भाव : जो व्यक्ति अपने मन में राम – नाम को आसीन कर लेता है ,उसमें सभी प्रकार की धन्यता का वास हो जाता है । उसे सौभाग्य , सुख , समृद्धि अर्थात सब प्रकार के आशीर्वाद प्राप्त हो जाते हैं । जहाँ राम – नाम की धुन गूंजती है , वहां से दुःख , पीड़ा देने वाले शोक – संकट भाग जाते हैं ।
श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृत वाणी का एक अंश
प्रस्तुति राकेश खुराना