Ad

Tag: वेस्ट बंगाल मंत्री कपिल सिब्बल

वॉलमार्ट को देश के किसी भी हिस्से में पैर नहीं रखने देंगे: सांसद बासुदेव आचारी

:Indian Parliament संसद

खुदरा व्यापार में ऍफ़ डी आई के अनुमति पर संसद में आज बुधवार को भी चर्चा जारी है| सांसद बासुदेव अचारी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ऍफ़ डी आई लागू किये जाने पर अगर देश में वालमार्ट जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ आई तो उनका सभी जगह विरोध किया जाएगा| उन्होंने कहा कि रीटेल में एफडीआई से बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मोनोपोली हो जाएगी।देश के पांच करोड़ खुदरा व्यापारी और उन पर निर्भर २० करोड़ लोगों पर रोज़गार का संकट पैदा हो जाएगा|इसीलिए हम देश में वॉलमार्ट को पैर नहीं रखने देंगे। सरकार अपनी नीति पर फिर से सोचे। क्या वॉलमार्ट भारत में आकर सड़क बनाएगा? एफडीआई रीटेल से न तो किसानों को फायदा होगा और न ही उपभोक्ताओं को।
गौरतलब है कि ऍफ़ डी आई के समर्थन में कल मंगलवार को मंत्री कपिल सिब्बल ने वामपंथियों के गढ़ वेस्ट बंगाल के किसान के हवाले से बताया था कि वहां पेप्सी के कारण किसानों को आलू की कीमत बाज़ार भाव से दोगुनी मिल रही है|इसके जवाब में बासुदेव ने आज देश और विदेश के किसानों की व्यथा सुनाई| उन्होंने कहा कि उनका दल ऍफ़ डी आई को समर्थन देगा अगर इससे रोज़गार+तकनीकी+ उत्पादकता बढेगी |मगर ऐसा नहीं होने जा रहा|वाल मार्ट के कारण देश में बेरोजगारी बढेगी+उत्पादकता गिरेगी और तकनीकी विकास नहीं होगा|