Ad

Tag: |सपा के नरेश अग्रवाल

प्रोमोशन में आरक्षण का संशोधन बिल राज्य सभा में पारित:मुलायम सिंह का विरोध तूती साबित हुआ

प्रोमोशन में आरक्षण का विरोध कर रहे मट्ठी भर सपा सांसदों के विरोध स्वरुप शब्द नक्कार खाने में तूती हे साबित हुए और प्रोमोशन में आरक्षण का संशोधन बिल १० के मुकाबिले २०६ मतों से पारित हो गया अब इसे लोक सभा में पेश किया जाएगा| लेकिन इसके साथ प्रोमोशन में आरक्षण का विरोध करके जहां सपा ने बहुसंख्यकों को लुभाया है तो वहीं इसी मुद्दे पर राज्य सभा में पुर्व की तरफ बहस से वाक् आउट करने के बजाये बहस में हिस्सा लिया और संशोधन बिल पर बहस करते हुए मुसलमानों के लिए भी आरक्षण की मांग कर अपने पारंपरिक वोट बैंक को सांत्वना दी |लेकिन फेस सेविंग के लिए मतदान में भाग नहीं लिया मुलायम सिंह यादव की इस मुहीम में वेस्ट बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी , आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन किया है| |

Indian Parliament


सपा ने सोमवार को केंद्र सरकार से मुसलमानों को नौकरियों में आरक्षण देने के लिए विधेयक लाने की मांग की. सरकारी नौकरियों के आरक्षण में मुसलमानों को आरक्षण दिये जाने के सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मांग का समर्थन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए। सपा का कहना था कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है. , सच्चर समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है और उन्हें नौकरियों में आरक्षण मिलना चाहिए.राज्यसभा में पार्टी के प्रमुख रामगोपाल यादव ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘सच्चर समिति के अध्ययन व रिपोर्ट में कहा गया था कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है. जब आप प्रोन्नति में आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन कर रहे हैं तो धर्म-आधारित आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन क्यों नहीं किया जा सकता.’सपा के इस मुद्दे पर हंगामे के चलते प्रश्नकाल को कुछ समय के लिए स्थगित करने के बाद पार्टी की ओर से यह मांग की गई. उन्होंने कहा, ‘एक संवैधानिक संशोधन विधेयक लाएं और मुसलमानों को नौकरियों में आरक्षण दें.|
मंत्री को बताना चाहिए कि सरकार इस तरह का विधेयक कब लाएगी |सपा के नरेश अग्रवाल ने पार्टी सांसदों से सभापति के आसन के नजदीक इकट्ठे होने के लिए कहा, जिसके बाद सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया.|
आरक्षण के खिलाफ आंदोलनकारियों ने एक और हथियार चलाया है। इस बिल का विरोध करने वाले संगठन सर्वजन हिताय संघर्ष समिति ने राज्यसभा के सभी सांसदों को एक मेल भेज कर अपील की है कि वे देशहित में पार्टी व्हिप को नकार कर पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ वोट करें।
इधर, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी पदोन्नति में आरक्षण लागू करने के लिए संविधान संशोधन को गैरकानूनी करार दिया है और इसके खिलाफ मुहिम को समर्थन दिया है भाजपा के भूपेंद्र यादव ने मुलायम सिंह यादव के विरोध को राजनीती से प्रेरित बताया