Ad

Tag: सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल

ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकारों की सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया

[पटना] पत्रकारों की ,[ विशेष तौर पर ग्रामीण छेत्रों में कार्यरत ] सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया है |सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने पत्रकार कल्याण मंच के शिष्ट मंडल को यह आश्वासन दिया |श्री पटेल के अनुसार प्रखंड +ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकार अवैतनिक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जन साधारण की समस्यायों को समाज और सरकार तक पहुंचाते हैं|
सरकार स्तर पर इन्हें मान्यता देने+बीमित करने+सरकारी बसून में स्थान आरक्षित करने की सुविधाएं दी जा सकती है|सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा को इस विषय में आगे की कार्यवाही के लिए निर्देश भी दिए|
पत्रकारों के इस शिष्ट मंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे टोल टैक्स से मुक्ति+एक स्थान दिए जाने के साथ ही बच्चो को उच्च शिक्षा में आरक्षण एवं छात्रवृति की मांग की गई| निदेशक प्रभाकर झा+मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह+महा सचिव मुमताज अहमद आदि उपस्थित थे|

बिहार में ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के लिए बैरियर और वेइंग मशीन लगाए जायेंगे

बिहार में ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के लिए बैरियर और वेइंग मशीन लगाए जायेंगे|
बिहार सरकार ने ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के लिए वेइंग मशीन लगाने की तैय्यारी शरू कर दी है|
बिहार सरकार ने ओवर लोडिंग की समस्या के प्रति गंभीरता दिखाते हुए ओवर लोडिंग से मुक्ति के लिए ,आज,प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं| परिवहन ,सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने बताया कि प्रमुख स्थलों पर बैरियर लगाने और ओवर लोडिंग की समस्या वाले पॉइंट्स पर वेइंग मशीन लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं|
ओवर लोडिंग कि समस्या से मुक्ति के लिए आज उनके मंत्रालय में एक बैठक भी हुई जिसमे परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन+खनन एवं भूतल विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान+पथ निर्माण के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भाग लिया और इस ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का संकल्प दोहराया |