Ad

Tag: Aaam Aaadmi Party

दिल्ली में सत्तारूढ़”आप”पार्टी के [छठे]विधायक महेंद्र यादव दंगे के आरोप में हुए गिरफ्तार

[नयी दिल्ली]दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप”पार्टी के [छठे]विधायक महेंद्र यादव हुए गिरफ्तार| यादव को हिंसक प्रदर्शन की कथित तौर पर अगुवाई करने पर गिरफ्तार करके एक दिन की रिमांड पर लिया गया है |
विकासपुरी से आम आदमी पार्टी [आप]के विधायक महेंद्र यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है|यादव पर कथित यौन अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन के दौरान दंगा करने +लोक सेवक पर हमला करने सहित विभिन्न आरोप हैं । ये दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के छठे विधायक हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले [१]अखिलेश त्रिपाठी[२]सोमनाथ भारती[३]कमांडो सुरेंद्र सिंह[४]मनोज कुमार [५] पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने दावा किया कि यादव ने कल शाम पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की, यह तीन वर्षीय बच्ची पर यौन हमले की घटना के विरोध में किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने सार्वजनिक वाहनों पर हमले किए और एक वाहन को आग लगाने की कोशिश की।
प्रदर्शनकारी 38 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि पुलिस आरोपी की तलाश सरगर्मी से नहीं कर रही है। हालांकि संयुक्त पुलिस आयुक्त :दक्षिण पश्चिम: देपेंद्र पाठक ने आज दावा किया कि आरोपी को प्रदर्शन होने से काफी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पाठक के अनुसार ‘‘ कल रात एक मामला दर्ज किया गया था और दंगा करने, आगजनी, लोक सेवक पर हमला, गलत तरीके से रोकना और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोपों के तहत आज दोपहर करीब 12 बजे विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ इन्ही के अनुसार निहाल विहार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी की, जो हालात पर काबू पाने के इरादे से वहां गए थे।

पंजाब में अवैध कालोनियों का बेरोकटोक कारोबार

[जीरकपूर,चंडीगढ़]पंजाब में अवैध कालोनियों का बेरोकटोक कारोबार स्थानीय प्रशासन के सानिध्य में गैर कानूनी कालोनियों के कारोबार के प्रति निवासियों में रोष बढ़ता जा रहा है जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी[आप] की स्थानीय इकाई ने झंडा बुलंद किया है |भबाट गाँव की शिवालिक विहार के समीप की बेशकीमती जमीन पर अविध कालोनियां काटी जाने के आरोप लगे हैं |इसके लिए सीधे सीधे नगर परिषद के उपाध्यक्ष पर मिली भगत को कटघरे में खड़ा किया गया है |आरोप है केआश्वासन के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई है |इसीको लेकर आप कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों परिषद अधिकारीयों के विरुद्ध नारे बाजी भी की|

Dr Kumar Vishwas Cavalcade Is Brutally Attacked By Rahul Gandhi’s Supporters In Amethi

Dr Kumar Vishwas Cavalcade Is Brutally Attacked By Rahul Gandhi’s Supporters In Amethi Leaving Many Injured.
Dr Kumar Vishwas and AAP volunteers Are attacked in Jagdishpur, Amethi leaving many injured.
Manish Sisodia Has Rushed to Amethi.
In A Press Statement AAP Has Alleged That A group of Congress Workers Attacked Dr. Kumar Vishwas and Aaam Aadmi Party workers campaigning in the area.
Dr. Vishwas’s cavalcade was stopped by Congress workers at around 6:30 pm in Jagdishpur area. When Vishwas and AAP workers came out of their cars, they were brutally attacked
The attack has left Dr. Kumar Vishwas and some other workers injured. The lady volunteers of the Aam Aadmi Party were also roughed up.
Dr. Kumar Vishwas said that the brutal attack manifests frustration of Congress Vice President Rahul Gandhi. The violence will not help Rahul Gandhi or the Congress party. He said he was undeterred and would continue campaigning to root out Congress.
Dr. Vishwas said that the local police was mute spectator to the incident and did not act against the culprits despite a complaint.
This is second such attack on Aam Aadmi Party workers and Dr. Kumar Vishwas. in Amethi.