Ad

Tag: AgricultureMinistry

भारत ने स्‍वयं को एवियन इन्‍फ्लूएंजा [बर्ड फ्लू] से मुक्‍त घोषित किया

भारत ने स्‍वयं को एवियन इन्‍फ्लूएंजा (एच5एन1) से मुक्‍त घोषित किया |
बर्ड फ्लू या पक्षी इन्‍फ्लूएंजा एक विषाणू जनित रोग है जो आमतौर पर पक्षियों में पाए जाता हैकभी कभी यह मानव सहित अन्य कई स्तनधारियों को भी संक्रमित कर सकता है
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग ने 5 सितंबर, 2016 से भारत को एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) से मुक्त घोषित कर दिया।
भारत ने 09.05.2016 को कर्नाटक के बीदर जिले के हमनाबाद में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) फैलने की सूचना दी थी। उसके बाद से देश में इसके कहीं और फैलने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
कृषि मंत्रालय के अनुसार बीमारी की चपेट में आए स्‍थान के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में इसे नियंत्रित करने के लिए निम्‍नलिखित उपाय किए गए:
[१]अंडे, चारा, कूड़े और अन्य संक्रमित सामग्री नष्‍ट करने सहित समस्‍त पोल्‍ट्री को समाप्‍त करने, बीमारी की चपेट में आए स्‍थान से पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर रोक, संक्रमित परिसरों को संक्रमण से मुक्‍त करना और 6 जून 2016 से पोस्‍ट ऑपरेशन निगरानी योजना (पीओएसपी) चलाई गई।
[२]देशभर में निगरानी की गई। ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद से बीमारी की चपेट में आए स्‍थान के आस-पास वाले स्‍थानों पर (मारना, संक्रमण मुक्‍त करना और सफाई) नजर रखी गई।
निगरानी के पश्‍चात राज्‍य में एवियन इन्फ्लूएंजा की मौजूदगी का कोई प्रमाण नहीं मिला। भारत ने 5 सितंबर, 2016 से स्‍वयं को एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) से मुक्त घोषित कर दिया और इसकी सूचना ओआईई को दे दी।
केन्‍द्र ने राज्‍यों के प्रधान सचिवों को लिखे पत्र में विशेषकर संक्रमित देशों की सीमा से सटे इलाकों तथा प्रवासी पक्षियों की आवाजाही वाल इलाकों में निगरानी जारी रखने की आवश्‍यकता पर बल दिया है।

पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने को केंद्र ने बनाई टीम

[नई दिल्ली]पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने को केंद्र ने बनाई टीम|
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने की लिए टीम बनाई|फजिल्का, मंसा और बठिंडा जिलों में कपास की फसलें सफेद मक्खी का प्रकोप झेल रही हैं।
यह टीम 2 दिन के अंदर पंजाब के प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अपनी एक टीम पंजाब भेज रही है जो वहां जाकर सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेगी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए प्लांट प्रोटेक्शन एडवाइजर, डीपीपीक्यू एंड एस के डा.एस. एन. सुशील की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की एक टीम का गठन किया है जो दो दिन के भीतर पंजाब का दौरा करेगी। प्रभावित फसलों वाले इलाकों का दौरा करने के बाद ये टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौपेगी।

डॉ संजीव कुमार बालियान “आम” उत्पादकों के उत्साहवर्धनके लिए “हॉर्टी फेयर संगम” में पहुंचे

[ नई दि‍ल्ली ]कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान आज “आम” उत्पादकों के उत्साहवर्धनके लिए बागवानी प्रदर्शनी में पहुंचे और प्रदर्शनी में भाग लेने आये आम उत्‍पादकों से जानकारी प्राप्त की |
कृषि‍ एंव खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालि‍यान ने 04 जून को कृषि मंत्रालय के राष्‍ट्रीय बागवानी बोर्ड[NHB] की ओर से आयोजि‍त बागवानी प्रदर्शनी- ‘’हॉर्टी फेयर संगम’’ में हि‍स्‍सा ले रहे आम उत्‍पादकों से जानकारी ली। इस प्रदर्शनी कम सेल[exhibition-cum-sale] में आम+ लीची+पाइन एप्पल आदि के १५० उत्पादकों ने भाग लिया |यह प्रदर्शनी तीन दिन के लिए आयोजित की गई है जिसका समापन बृहस्पतिवार को किया जाएगा|
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Agriculture and Food Processing Industries, Dr. Sanjeev Kumar Balyan visiting the Horti fair Sangam- an exhibition on horticulture, set up by National Horticulture Board, in New Delhi on June 04, 2014.