Ad

Tag: ArvindKejriwalPressConference

वित्तमंत्री जेटली ने नोटबंदी पर केजरीवाल के आरोप को अनर्गल बताया

[नयी दिल्ली] केजरीवाल के आरोप को जेटली ने अनर्गल बताया |
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में बिना नाम लिए दिल्ली के सीएम् अरविन्द केजरीवाल के आरोपों को अनर्गल आरोप बताया |जेटली ने बताया के कहा जा रहा है के नोटबंदी के फैसले के विषय में भाजपा द्वारा कुछ लोगों को पहले बता दिया गया था जिसके फलस्वरूप बैंकों में अप्रत्याशित रूप से बैंकों में डिपाजिट बढ़ गया था|इस आरोप का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा के मात्र सितंबर में डिपोसिट बढ़ था और वोह भी वेतन आयोग लागू किये जाने का कारण बढ़ा
इससे पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1,000 रु के पुराने नोटों का चलन बंद करने को एक ‘‘बड़ा घोटाला’’ बताते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा से काफी पहले ही भाजपा ने अपने सभी ‘‘दोस्तों’’ को फैसले की जानकारी दे दी थी और इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की।
उन्होंने केंद्र के इस फैसले को ‘काला बाजारी करने वाले लोगों’’ की बजाय आम आदमी की ‘‘छोटी बचत’’ पर ‘‘लक्षित हमला’’ बताया। केजरीवाल ने अपने दावे को सही साबित करने के लिए कहा कि भाजपा की पंजाब शाखा के अध्यक्ष संजीव कम्बोज मोदी की घोषणा से कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर 2,000 रपए के नये नोटों के साथ दिखे थे।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जुलाई से सितंबर तक बैंकों में पैसे जमा करने में एकाएक काफी तेजी आयी थी जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि भाजपा ने 500 और 1,000 रपए के पुराने नोटों का चलन बंद करने की प्रधानमंत्री की घोषणा से काफी पहले अपने सभी दोस्तों को इसकी जानकारी दे दी थी।’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पुराने नोटों का चलन बंद करने से काला धन प्रणाली में वापस नहीं आएगा।
उन्होंने साथ ही एक समाचार चैनल की रिपोर्ट दिखायी जिसमें जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंकों में पैसे जमा करने में तेजी आने का दावा किया गया और कहा गया कि उस अवधि से पहले बैंकों में काफी कम’ पैसे जमा थे।

अरविंद केजरीवाल की पी सी में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत से पल्ला झाड़ा

अरविंद केजरीवाल की पी सी में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत से पल्ला झाड़ा अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत [ Nachiketa’ ] से पल्ला झाड़ लिया है भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने आज प्रेस स्टेटमेंट जारी किया उन्होंने बताया कि नचिकेत ३ साल पहले भाजपा के आई टी सेल में था उसके बाद उसने अन्ना आंदोलन और फिर इंडिया अगेंस्ट करप्शन ज्वाइन कर लिया |वोह अन्ना हज़ारे कि तहसील से हैतथा उसने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ इलेक्शन भी लड़ाहै |भाजपा की लोक सभा में नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगर वोह भाजपा का कार्यकर्त्ता होता तो एना हज़ारे जिन्दा बाद नहीं कहता | गौरतलब है कि आज अरविंद केजरीवाल टीम ने प्रेस कोन्फेरेंस बुलाई थी जिस दौरान नचिकेत नामक युवक ने आप के नेताओ पर स्याही उड़ेल दी और एना हज़ारे जिंदाबाद के नारे भी लगाये नचिकेत सवयम को मुम्बई भाजपा का समर्पित और एक्टिव कार्यकर्त्ता बता रहा था

.