Ad

Tag: AusterityDrive

जनधन योजना में रिकॉर्ड खाते खुलवाने वाले बैंक कर्मियों को इनाम नहीं दोगे तो हड़ताल तो बनती ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे सोणे वित्त मंत्री बीमारी के बावजूद गरीब+मध्यवर्गीय लोगों के कल्याण के लिए बजट बनाने में जुटे है और ये बैंक वाले उनकी ही ऐसे की तैसी करने पर तुल गए ओये २३ तारिख से बजट सेशन शुरू होने वाला है ऐसे में सरकारी फंड ट्रांसफर होते ही हैं लेकिन सरकार के ही बैंकों की कर्मचारी यूनियनों ने 25 फरवरी से चार दिन की हड़ताल पर जा रही है।

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी जनधन योजना में रिकॉर्ड खाते खुलवाने वाले बैंक कर्मियों को इनाम नहीं दोगे तो हड़ताल तो बनती ही है
इन बैंक वालों ने आप जी के नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के जन धन योजना में रिकॉर्ड बैंक खाते खुलवा कर योजना को गिन्नीज बना दिया|
अब उनका वेतन बढ़वाने के लिए चिल्लाने का हक तो बनता है|वैसे झल्ले विचारानुसार पिछले दशक से लटकी हुई इनकी इस मांग को थोड़ा बहुत मान ही लो और इसके साथ ही बैंकों के मितव्यत्त्ता को रोकने का प्रयासशुरु कर दो अच्छे नतीजे निकलेंगे

५ सितारा होटलों में सरकारी मीटिंग्स और फर्स्ट क्लास में हवाई सफर पर पाबंदी: ऑस्टेरिटी ड्राइव

[नई दिल्ली] ५ सितारा होटलों में सरकारी मीटिंग्स और फर्स्ट क्लास में हवाई सफर पर पाबंदी: ऑस्टेरिटी ड्राइव भारत सरकार ने सरकारी खर्चो पर नियंत्रण के लिए सरकारी दौरों पर सख्ती शुरू की||सरकारी खर्चो पर नियंत्रण के लिए शुरू मितव्ययिता रोक ड्राइव में नौैकरशाही के दौरों में कटौती hogii
भारत सरकार द्वारा खर्चों में कटौती के मध्यनजर मितव्ययिता रोक ड्राइव[austerity drive]शुरू की गई है |इसके अंतर्गत नॉन प्लांड खर्चों में १०% कटौती की जानी है जिसके फलस्वरूप ब्यूरोक्रेट्स के विदेशी दौरों में फर्स्ट क्लास में सफर पर रोक लगा दी गई है |इसके आलावा टूर के बजाय वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की सलाह भी दी गई है |घरेलू सकल उत्पाद के आंकड़ों में राजकोषीय घाटा[fiscal deficit ] कम करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा ५ सितारा होटलों में मीटिंग्स करने और नई भारतियों पर फिलहाल रोक के आदेश दिए गए हैं