Ad

Tag: AusterityDriveInHaryana

मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए अपने से की शुरुआत

[चंडीगढ़] मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए अपने से की शुरुआत |वी आई पी के लिए प्लेन की खरीद को कैंसिल किया और दिल्ली से चंडीगढ़ ट्रैन से गए |
हरियाणा में नवनिर्वाचित भाजपा के मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सरकारी खर्चों में कटौती की नई नजीर पेश की है |प्रदेश के लिए सैंक्शनड हवाई जहाज की खरीद कैंसिल कर दीगई है | स्वयं सीएम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ का सफर रेल से पूरा किया|
लगभग ५० करोड़ रुपयों की कीमत वाला यह १० सीटर जहाज वीआईपी लोगों के लिए खरीदा जाना था |इससे पूर्व एक १० सीटर जहाज और एक हेलीकाप्टर प्रदेश सरकार के खाते में था लेकिन यह प्लेन १० मार्च २०१४ को चंडीगढ़ रनवे पर क्रैश कर गया|तत्कालीन गवर्नर जगन्नाथ पहाड़िया उसमे जाने वाले थे |
प्रदेश की खस्ता माली हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने अधिकारियों को जहाज नहीं खरीदने के लिए कह दिया है।
हवाई उड़ान की बजाय अब प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को महत्व दिया जाने लगा है ।
१४ नवम्बर को बाल दिवस पर श्री खट्टर दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर चंडीगढ़ पहुंचे।
गौरतलब है कि नया स्टेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया पिछली कांग्रेस की हुड्डा सरकार के दौरान ही शुरू हो गई थी।लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी खर्चों में कटौती करने के निर्देश जारी किये हैं सम्भवत इसी के फलस्वरूप हरियाणा में यह कदम उठाया गया है|इससे पूर्व नए रक्षा मंत्री ने भी महंगे सरकारी जहाज के बजाय प्राइवेट जहाज से सफर किया |
फाइल फोटो