Ad

Tag: BPL

रु ३३७५ मासिक आय वाला हरियाणवी ग्रामीण होगा बीपीएल,शहरी के लिए यह सीमा रु ४२९२

[चंडीगढ़,हरियाणा] रु ३३७५ मासिक आय वाला हरियाणवी ग्रामीण होगा गरीबी रेखा से नीचे |शहरी नागरिक के लिए यह सीमा के लिए रु ४२९२ घोषित की गई है |
हरियाणा सरकार ने अपनी योजनाओं के तहत राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की संशोधित गरीबी रेखा सीमाओं के अंगीकार को मंजूरी दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बैंक से सहायताप्राप्त योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 40,500 रूपए से कम की वाषिर्क आय वाले परिवार गरीबी रेखा [बीपीएल]के अंतर्गत माने जाएंगे।
इसी तरह शहरी क्षेत्र में 51,500 रूपए से कम वाषिर्क आय वाले परिवार भी [बीपीएल] के तहत माने जाएंगे।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से सहायता प्राप्त योजनाओं के तहत
ग्रामीण क्षेत्रों में 81,000 रूपए से कम की वाषिर्क आय तथा
शहरी क्षेत्रों में 1,03000 रूपए से कम की वाषिर्क आय वाले परिवार गरीबी रेखा से दोहरे नीचे [डीपीएल]:के अंतर्गत समझे जायेंगे।