Ad

Tag: BullionMarketStrike

आभूषण उद्योग की तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन रहा व्यापक असर

[मेरठ]आभूषण उद्योग की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर|केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्कके विरोध में स्वर्णकारों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की |यूपी और एम पी में इसका व्यापक असर दिखाई दिया |
अरुण जेटली के आम बजट में जेवरात पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाया गया है इसके अलावा एक जनवरी से समूचे रत्न.आभूषण क्षेत्र में दो लाख रपये या इससे अधिक की खरीद के लिये पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है जिसके विरोध में आभूषण उद्योग की आज से शुरू राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में खासा असर देखा गया।यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल तीन दिन के लिये है।
इस हड़ताल में एमपी के करीब 25,000 रत्न.आभूषण निर्माता, विक्रेता और कारीगर शामिल हुए। नतीजतन करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है ।यूं पी के मेरठ स्थित हब में भी पूर्णतया हड़ताल का असर देखा गया |