Ad

Tag: generalbudget

आभूषण उद्योग की तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन रहा व्यापक असर

[मेरठ]आभूषण उद्योग की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर|केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्कके विरोध में स्वर्णकारों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की |यूपी और एम पी में इसका व्यापक असर दिखाई दिया |
अरुण जेटली के आम बजट में जेवरात पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाया गया है इसके अलावा एक जनवरी से समूचे रत्न.आभूषण क्षेत्र में दो लाख रपये या इससे अधिक की खरीद के लिये पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है जिसके विरोध में आभूषण उद्योग की आज से शुरू राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में खासा असर देखा गया।यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल तीन दिन के लिये है।
इस हड़ताल में एमपी के करीब 25,000 रत्न.आभूषण निर्माता, विक्रेता और कारीगर शामिल हुए। नतीजतन करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है ।यूं पी के मेरठ स्थित हब में भी पूर्णतया हड़ताल का असर देखा गया |

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पीएम “मोदी” की उत्तर पुस्तिका के रूप में संसद में बजट लाये

[नई दिल्ली]केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पीएम “मोदी” की उत्तर पुस्तिका के रूप में संसद में बजट लाये|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज संसद में अपने पीएम की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के रूप में बजट लाये|प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने २८ फ़रवरी को रेडियो पर “मन की बात” में कहा था के संसद में २९ फरवरी को पेश होने वाला बजट उनका [मोदी]का एग्जाम होगा|
संसद में पेश होने वाले आम बजट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ‘कल मेरी परीक्षा है और देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरी परीक्षा लेने वाले हैं।’’आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रो से संवाद स्थापित किया था
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance,Shri Arun Jaitley departs from North Block to Parliament House along with the Minister of State for Finance, Shri Jayant Sinha to present the General Budget 2016-17, in New Delhi on February 29, 2016.
The Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance, Shri Shaktikanta Das and other dignitaries are also seen.

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए आम बजट में १०० करोड़ रूपए

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए आम बजट में १०० करोड़ रूपए
“बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” अभियान के लिए केंद्र सरकार ने इस बजट में १०० करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है
महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने आज लोक सभा में एक लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि‍ भारत के महा महिम राष्ट्रपति ने जून, 2014 में संसद के संयुक्‍त सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में बालिका शिशु को बचाने और उसकी शिक्षा की व्‍यवस्‍था के लिए एक जन अभियान चलाने के बारे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में सरकार की प्रतिबद्धता की बात कही थी। इसके लिए बजट 2014-15 में 100 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराए गए हैं।

बल्ले बल्ले हुंण पेंशनरों को ३,२०,००० रुपये आमदनी तक टैक्स के लिए दिमाग खपाने की जरुरत नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो खुश हो जा |देख पिछली सरकार जो नहीं कर सकी वोह हसाडे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कर दिखाया|ओये बेशक पार्लियामेंट में जेटली जी की तबियत ख़राब हो गई मगर उन्होंने पानी पी पी कर और बैठ कर अपने पहले बजट में राहतों की झड़ी लगा दी |ओये पेंशनरों के लिए भी आय कर की सीमा को ढाई लाख से बढ़ा कर तीन लाख रुपये कर दिया है ओये अब पेंशनरों को तीन लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना पढ़ेगा |बाकी नौकर पेशा आदि को भी ढाई लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा ओये इसके अलावा निवेश की सीमा में भी ५०००० रुपये बढ़ा दिए हैं

झल्ला

भोले सेठ जी वाकई ये तो महंगाई से तपती दोपहर में राहत के सावन की ठंडी फुहार हैं |अब तो पेंशनरों को ३०००००+२०००० =३,२०,००० रुपयों की आमदनी तक टैक्स बचाने के लिए दिमाग खपाने की जरुरत नहीं रहेगी|अर्थार्त ५००० रुपयों तक टैक्स की बचत |