Ad

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए आम बजट में १०० करोड़ रूपए

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए आम बजट में १०० करोड़ रूपए
“बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” अभियान के लिए केंद्र सरकार ने इस बजट में १०० करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है
महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने आज लोक सभा में एक लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि‍ भारत के महा महिम राष्ट्रपति ने जून, 2014 में संसद के संयुक्‍त सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में बालिका शिशु को बचाने और उसकी शिक्षा की व्‍यवस्‍था के लिए एक जन अभियान चलाने के बारे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में सरकार की प्रतिबद्धता की बात कही थी। इसके लिए बजट 2014-15 में 100 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराए गए हैं।