Ad

Tag: JewellersStrike

Jewellers Continue Their Shutters Down for 22nd day

[New Delhi] Jewellers Continue Their Shutters Down for 22nd day.Effigies Of Finance Ministers+PM Are Burned In Meerut
A sizeable section of jewellers, bullion traders and artisans continued their strike for the 22nd day today to protest against the proposed 1% excise duty on non-silver jewellery, even as the government set up a panel to look into their demand.
Many jewellery houses in the country including in Delhi are closed since March 2 after Finance Minister Arun Jaitley announced one per cent excise duty on non-silver jewellery in the Budget.
Several associations in different parts of the country have been on strike, demanding complete roll-back of the proposed excise duty.
Almost 90 per cent jewellers kept their showrooms shut in Mumbai+Meerut today.
Jewellers in various cities including Jaipur, Ajmer, Jodhpur, Udaipur in Rajasthan, and Ratlam, Bhopal, Indore, Jabalpur in Madhya Pradesh are also continuing the strike.
However, jewellers in Tamil Nadu, kept the showrooms open today.
Meanwhile, the government has constituted a panel under former Chief Economic Advisor Ashok Lahri to look into the demands of jewellers.
The panel, which has been asked to submit its report in 60 days, will look into issues related to compliance procedure for the excise duty, including records to be maintained, forms to be filled, operating procedures and other relevant issues.
Jaitley in the Budget for 2016-17 had proposed 1 per cent excise duty on jewellery without input credit or 12.5 per cent with input tax credit on jewellery excluding silver other than studded with diamonds and some other precious stones.
In Meerut
a Section Of Businessmen Burned Effigies Of Finance Ministers+PM And Blackened The Posters Of These Leaders

“आप”ने आन्दोलनरत ज्वेलर्स की स्पोर्ट में एक्साइज ड्यूटी का विरोध-प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली] “आप” ने आन्दोलनरत ज्वेलर्स की स्पोर्ट में एक्साइज ड्यूटी के विरोध में प्रदर्शन किया
“आप” ट्रेड विंग ने ज्वैलर्स के साथ मिलकर एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग करते हुए चांदनी चौक टाउन हाल से लाल किले तक विरोध प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि हम केन्द्र सरकार की इस नीति का विरोध करते हैं|
सड़क से लेकर संसद तक हम केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी का विरोध करेंगे। आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि हम ज्वैलरी व्यापारियों के साथ हैं तथा हम ज्वैलरी व्यापारियों के उपर थोंपे जा रहे इस काले कानून के खिलाफ इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।
ज्वैलर्स पर लगाई गई 1%एक्साइज ड्यूटी बहुत गलत है और यही एक्साइज ड्यूटी जब यूपीए सरकार ने लगाने की कोशिश की थी। तब खुद नरेन्द्र मोदी जी ने इसका विरोध किया था इससे साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है।
इसके बाद टाउन हाल से लालकिले तक पैदल मार्च निकाला गया तथा विरोध प्रदर्शन किया।इस मार्च में ज्वेलर्स ने भी कदम मिलाये|

आभूषण उद्योग की तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन रहा व्यापक असर

[मेरठ]आभूषण उद्योग की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर|केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्कके विरोध में स्वर्णकारों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की |यूपी और एम पी में इसका व्यापक असर दिखाई दिया |
अरुण जेटली के आम बजट में जेवरात पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाया गया है इसके अलावा एक जनवरी से समूचे रत्न.आभूषण क्षेत्र में दो लाख रपये या इससे अधिक की खरीद के लिये पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है जिसके विरोध में आभूषण उद्योग की आज से शुरू राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में खासा असर देखा गया।यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल तीन दिन के लिये है।
इस हड़ताल में एमपी के करीब 25,000 रत्न.आभूषण निर्माता, विक्रेता और कारीगर शामिल हुए। नतीजतन करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है ।यूं पी के मेरठ स्थित हब में भी पूर्णतया हड़ताल का असर देखा गया |