Ad

Tag: ExciseOnJewels

“आप”ने आन्दोलनरत ज्वेलर्स की स्पोर्ट में एक्साइज ड्यूटी का विरोध-प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली] “आप” ने आन्दोलनरत ज्वेलर्स की स्पोर्ट में एक्साइज ड्यूटी के विरोध में प्रदर्शन किया
“आप” ट्रेड विंग ने ज्वैलर्स के साथ मिलकर एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग करते हुए चांदनी चौक टाउन हाल से लाल किले तक विरोध प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि हम केन्द्र सरकार की इस नीति का विरोध करते हैं|
सड़क से लेकर संसद तक हम केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी का विरोध करेंगे। आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि हम ज्वैलरी व्यापारियों के साथ हैं तथा हम ज्वैलरी व्यापारियों के उपर थोंपे जा रहे इस काले कानून के खिलाफ इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।
ज्वैलर्स पर लगाई गई 1%एक्साइज ड्यूटी बहुत गलत है और यही एक्साइज ड्यूटी जब यूपीए सरकार ने लगाने की कोशिश की थी। तब खुद नरेन्द्र मोदी जी ने इसका विरोध किया था इससे साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है।
इसके बाद टाउन हाल से लालकिले तक पैदल मार्च निकाला गया तथा विरोध प्रदर्शन किया।इस मार्च में ज्वेलर्स ने भी कदम मिलाये|