Ad

Tag: CDA[PD]MEERUT

सी डी ऐ[आर्मी]+सी डी ऐ[फंड्स]की टीम खेलेंगी फ़ाइनल राउंड :डी ऐ डी वॉली बाल टूर्नामेंट

[मेरठ]सी डी ऐ [आर्मी]और सी डी ऐ[फंड्स]की टीमों ने फ़ाइनल राउंड में जगह बनाई अब ये दोनों टीम अगले माह लखनऊ में आयोजित होने वाले फाइनल राउंड में खेलेंगी |सी डी ऐ आर्मी के बेलवेडियर काम्प्लेक्स में चल रहे दो दिवसीय डी ऐ डी वॉली बाल टूर्नामेंट का आज विधिवत समापन किया गया |इस जोनल राउंड के आज दूसरे मैच में सी डी ऐ [पी डी] सीधे तीन के मुकाबिले शून्य से हारी| किसी मैच में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी | सी डी ऐ [निधि] ने सी डी ऐ [पी डी] को सीधे [१]२५==७[२] २५==८[३]२५==९ से हराया |
इसके अलावा सी डी ऐ [आर्मी] ने पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स] देहरादून को[१] २५==८[२]२५==१६[३]२५==२० से और सी डी ऐ [निधि] को [१]२५==१८[२]२५==१७[३]२५==१७ से हराया |र ले नियंत्रक [सेना] + [पी डी] डी आर नेगी ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया|१४ सिख रेजिमेंट के बैंड ने मधुर धुनों से समा बांधा | गौरतलब है कि बुधवार को इसका टूर्नामेंट का शुभारम्भ नियंत्रक [निधि ] जे एस आर्या ने कराया था |

अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ

[मेरठ]नियंत्रक[फंड्स] जे एस आर्या ने अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारम्भ कराया | उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में खिलाडियों को निरंतर खेलने और फिट रहने को प्रेरित भी किया |
अयुद्ध पथ स्थित ऐतिहासिक खुले आकाश [ बेलवेडियर काम्प्लेक्स]में आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन रक्षा लेखा विभाग के खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल चार टीम भाग ले रही हैं|नियंत्रक [फंड्स] जे एस आर्या +नियंत्रक[ सेना] डी आर नेगी [भ. र .ले अ ] संयुक्त नियंत्रक श्रीमती स्वर्ण कौर +सहायक नियंत्रक प्रवीण रंजन विकास ओझा आदि ने तिरंगे गुब्बारे भी हवा में छोड़े |
आज तीन मैच खेले गए जिनमे सी डी ऐ[ आर्मी] और सी डी ऐ [फंड्स] ने अलग अलग मैचों में पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स] देहरादून को हराया |जबकि एक अन्य मैच में देहरादून ने सी डी ऐ[ पी डी] को हराया|
स्कोर निम्न रहा
[अ][=================सी डी ऐ [आर्मी] V/Sसी डी ऐ [पी डी]
[१]===================२५===================६
[२]==================२५===================५
[३]==================२५===================४
[आ]================सी डी ऐ [फंड्स] V/S पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स देहरादून]
[१]===================२०=======================२५
[२]===================२५=======================१८
[३]===================२५=======================१२
[४]===================२५=======================१८
[इ]==================सी डी ऐ पी डी V/S एयर फ़ोर्स देहरादून
[१]====================१६======================२५
[२====================]२०======================२५
[३]====================११======================२५
कल बृहस्पतिवार को फाइनल मैच खेले जायेंगे और विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा

रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण] में रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल की स्थापना

[मेरठ]रक्षा लेखा विभाग के स्थानीय कार्यालय रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण] परिसर में आज रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल की स्थापना की गई| नियंत्रक शाम देव [भा..र.ले.से.] ने इस माडल का उद्घाटन किया | गौरतलब है कि नियंत्रक शाम देव ने अपने अल्पकालिक टेन्योर में मेरठ में कर्मियों के लिए अनेको सराहनीय कार्य कराये हैं| रक्षा पेंशनर्स की समस्यायों के तत्काल निवारण के लिए पेंशन अदालत से लेकर ब्लड डोनेशन तक के आयोजन सफलता पूर्वक कराये हैं|आशा व्यक्त की गई है कि आयुद्ध पथ पर स्थित इस ऐतिहासिक बेलवेडियर परिसर में जल सरंक्षण के लिएकिया गया यह प्रयोग दूसरे विभागों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा
जागरूक नागरिक एसोसिएशन के तत्वधान में जल संचय के माध्यम से पर्यावरण के सरंक्षण के लिए यह प्रयोग किया गया है|इस अवसर पर सुरेश छाबड़ा+ राजेश भारती+आर के अरोड़ा+गिरीश शुक्ला+जनार्दन शर्मा+अशोक मांगलिक+सर्वेश गर्ग+पी के सेठी+जी एस बेदी+पी पालीवाल+ एन सी डोगरा आदि भी उपस्थित थे|