Ad

Tag: CDAArmyMeerut

मोदी भापे ! सी एस डी कैंटीन की सुविधा के लिए थैंक्स :डिफेन्स सिविलियन पेंशनर्स

[मेरठ]मोदी भापे !थैंक्स
नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिफेन्स सिविलियन पेंशनरों के लाखों परिवारों को राहत दी| रक्षां मंत्रालय के मात्र चार लाइनों के एक सर्कुलर ने लाखों चेहरों पर ख़ुशी लौटने में सफलता पाई |३१ जुलाई के इस सर्कुलर के अनुसार अब डिफेन्स सिविलियन पेंशनरों के लिए सी एस डी[कैंटीन]की [ग्रॉसरी] पेमेंट पर सुविधा को पुनःलागू कर दिया गया है| जिसकी ख़ुशी सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है|देश भर से लाभार्थी इस सर्कुलर की कॉपी को शेयर कर रहे हैं और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइयां पोस्ट कर रहे हैं|मेरठ से पेन्शर नेता लोकेश मूर्ति+ पत्रकार मधुभूषण शर्मा ने भी पी एम को धन्यवाद दिया है और इस विषय में शीघ्र पालिसी बनवाकर इसे लागू किये जाने का आग्रह किया है| गौरतलब है कि यूं पी ऐ की सरकार ने सदियों से चली आ रही इस सुविधा को बंद कर दिया था जिसके फलस्वरूप लाखों परिवार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे ||रक्षा कर्मियों के लिए सीएसडी कैंटीन में कुछ टैक्सछूट का प्रावधान है सदियों से जिसका लाभ सेनाओं के साथ उनकी सहयोगी संस्थाओं को भी दिया जाता रहा है |इनमे रक्षालेखा+एम ई एस+आर्डिनेंस आदि प्रमुख हैं अब इन सबके लिए सम्मान जनक प्रसन्नता लौट आई है

सी डी ऐ[आर्मी]+सी डी ऐ[फंड्स]की टीम खेलेंगी फ़ाइनल राउंड :डी ऐ डी वॉली बाल टूर्नामेंट

[मेरठ]सी डी ऐ [आर्मी]और सी डी ऐ[फंड्स]की टीमों ने फ़ाइनल राउंड में जगह बनाई अब ये दोनों टीम अगले माह लखनऊ में आयोजित होने वाले फाइनल राउंड में खेलेंगी |सी डी ऐ आर्मी के बेलवेडियर काम्प्लेक्स में चल रहे दो दिवसीय डी ऐ डी वॉली बाल टूर्नामेंट का आज विधिवत समापन किया गया |इस जोनल राउंड के आज दूसरे मैच में सी डी ऐ [पी डी] सीधे तीन के मुकाबिले शून्य से हारी| किसी मैच में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी | सी डी ऐ [निधि] ने सी डी ऐ [पी डी] को सीधे [१]२५==७[२] २५==८[३]२५==९ से हराया |
इसके अलावा सी डी ऐ [आर्मी] ने पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स] देहरादून को[१] २५==८[२]२५==१६[३]२५==२० से और सी डी ऐ [निधि] को [१]२५==१८[२]२५==१७[३]२५==१७ से हराया |र ले नियंत्रक [सेना] + [पी डी] डी आर नेगी ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया|१४ सिख रेजिमेंट के बैंड ने मधुर धुनों से समा बांधा | गौरतलब है कि बुधवार को इसका टूर्नामेंट का शुभारम्भ नियंत्रक [निधि ] जे एस आर्या ने कराया था |

अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ

[मेरठ]नियंत्रक[फंड्स] जे एस आर्या ने अखिल भारतीय डी ऐ डी वॉली बॉल के दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारम्भ कराया | उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में खिलाडियों को निरंतर खेलने और फिट रहने को प्रेरित भी किया |
अयुद्ध पथ स्थित ऐतिहासिक खुले आकाश [ बेलवेडियर काम्प्लेक्स]में आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन रक्षा लेखा विभाग के खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल चार टीम भाग ले रही हैं|नियंत्रक [फंड्स] जे एस आर्या +नियंत्रक[ सेना] डी आर नेगी [भ. र .ले अ ] संयुक्त नियंत्रक श्रीमती स्वर्ण कौर +सहायक नियंत्रक प्रवीण रंजन विकास ओझा आदि ने तिरंगे गुब्बारे भी हवा में छोड़े |
आज तीन मैच खेले गए जिनमे सी डी ऐ[ आर्मी] और सी डी ऐ [फंड्स] ने अलग अलग मैचों में पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स] देहरादून को हराया |जबकि एक अन्य मैच में देहरादून ने सी डी ऐ[ पी डी] को हराया|
स्कोर निम्न रहा
[अ][=================सी डी ऐ [आर्मी] V/Sसी डी ऐ [पी डी]
[१]===================२५===================६
[२]==================२५===================५
[३]==================२५===================४
[आ]================सी डी ऐ [फंड्स] V/S पी सी डी ऐ [एयर फ़ोर्स देहरादून]
[१]===================२०=======================२५
[२]===================२५=======================१८
[३]===================२५=======================१२
[४]===================२५=======================१८
[इ]==================सी डी ऐ पी डी V/S एयर फ़ोर्स देहरादून
[१]====================१६======================२५
[२====================]२०======================२५
[३]====================११======================२५
कल बृहस्पतिवार को फाइनल मैच खेले जायेंगे और विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा