Ad

Tag: CentralHomeSecretaryAnilGoswami

विश्‍व की सबसे बड़ी आबादी किशोर और युवा है जिसमे निवेश स्पर्धी लाभकारी है:विश्‍व जनसंख्‍या दिवस- 2014

[नई दिल्ली]
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने विश्‍व जनसंख्‍या दिवस- २०१४ के अवसर पर बताया कि भारत के पास विश्‍व की सबसे बड़ी किशोर और युवा आबादी है और इसमें निवेश स्पर्धी लाभकारी सिद्ध होगा| उन्होने युवाओं की समस्‍याओं के तत्‍काल समाधान पर भी बल दिया |
केंद्रीय गृह मंत्री ने आज विश्‍व जनसंख्‍या दिवस-2014 समारोह का उद्घाटन किया। यह समारोह भारत के महापंजीयक तथा जनगणना आयुक्‍त के कार्यालय तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र जनसंख्‍या कोष (यूएनएफपीए) द्वारा संयुक्‍त रूप से आयोजित किया गया था। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जनसंख्‍या संगठन डाटा प्रसार की ऐसी रणनीति का पालन कर रहा है जिसका उद्देश्‍य सभी वर्गों के डाटा उपयोगकर्ताओं के साथ मजबूत भाईचारा विकसित करना है।
श्री राजनाथ सिंह ने यूथइंफो इंडिया, सेनससइंफो इंडिया तथा सेंसस डिजिटल लाइब्रेरी को सीडी पर साफ्टवेयर आधारित माड्यूल के जरिये लांच किया।
गृह मंत्री ने बताया कि 10-24 वर्ष के आयु वर्ग में युवाओं की कुल आबादी 36.50 करोड़ है। इस तरह देश में प्रत्‍येक तीसरा व्‍यक्ति युवा है। आंकड़ा यह भी दिखाता है कि 10-19 वर्ष के आयु वर्ग में प्रत्‍येक पांचवां व्‍यक्ति किशोर है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व जनसंख्‍या दिवस- 2014 का विषय ‘भारत के युवाओं में निवेश’ देश के लिए स्‍पर्धी लाभ लेने के लिए बेहतर मार्ग है। उन्‍होंने युवाओं की समस्‍याओं की ओर तत्‍काल ध्‍यान देने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है यहां युवा अपना लक्ष्‍य जारी रख सकें और पसंद के क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍टता हासिल कर सकें।
श्री राजनाथ सिंह ने साफ्टवेयर आधारित माड्यूल सेंससइंफो इंडिया तथा यूथइंफो इंडिया पोर्टल संयुक्‍त रूप से बनाने के लिए यूएनएफपीए तथा यूनीसेफ जैसी एजेंसियों की सराहना की।
गृह राज्‍य मंत्री श्री किरण रिजुजू ने जनगणना आंकड़ों को ‘भारत के युवाओं में निवेश’ विषय से जोड़ने के महत्‍व पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा कि सरकार ई-शासन तथा उपयोगकताओं के लिए डाटा डिजिटलीकरण के प्रति प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय गृह सचिव श्री अनिल गोस्‍वामी, भारत में यूएनएफपीए तथा यूनीसेफ के प्रतिनिधि, भारत के महापंजीयक तथा जनगणना आयुक्‍त ने भी अपनी राय रखी। संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भारत में युवा और विकास विषय पर उन्‍हें साथ लाने के लिए भारत सरकार को धन्‍यवाद दिया।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh released two publications on adolescents and youth in India at the inauguration of the world population day celebrations, in New Delhi on July 17, 2014.
The Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju and the Union Home Secretary Shri Anil Goswami are also seen.