Ad

Tag: clean-up drive to weed out unwanted files/documents

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने भी कबाड़ निकाल कर स्‍वच्‍दता अभियान शुरू किया

मेनका गांधी के बाद अब डॉ हर्षवर्धन ने भी अपने मंत्रालय की सफाई करवानी शुरू कर दी है
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने भी कबाड़ निकाल कर स्‍वच्‍दता अभियान की शुरूआत की |
महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्रालय के बाद अब स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में टाइमबार्ड दास्‍तावेजों को नष्‍ट करने का कार्य शुरू किया गया |
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने अनपेक्षित फाईलों+ दस्‍तावेजों+ फर्नीचर+ उपस्‍करों+उपकरणों आदि को नष्‍ट स्‍वच्‍दता अभियान की शुरूआत की है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने कल निर्माण भवन की भूतल से लेकर सातवीं मंजिल तक निरीक्षणों की शुरूआत की।
यह नि‍र्णय लिया गया है कि प्रत्‍येक दिन प्रात: 9.00 बजे तक सभी बरामदों एवं कमरों की सफाई पूरी कर ली जाए ताकि जैसे ही अधिकारी और स्‍टाफ कार्यालय पहुंचे, वे अपना काम शुरू कर दें। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सभी अनुभागों से कहा कि वे अपने कमरों में किसी अप्रयुक्‍त अथवा बेकार पड़ी मदों न रखें।
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय अपने रिकार्ड रूम के जीर्णोंद्वार की घोषणा की है
इसमें ओल्ड रिकार्डों का समुचित भण्‍डारण एवं रख-रखाव के लिए आधुनिक कम्‍पैक्‍टर[स्टील अलमारी] आदि मुहैय्या कराए जाएगें। सभी अनुभागों से कहा गया कि वे मंत्रालय में रिकार्डिंग व रिकाडों/ फाइलों को नष्‍ट करने हेतु एक विशेष अभियान चलायें।
बरामदों में पड़ी करीब 35 स्‍टील अलमारियों+3 पानी के कूलर+ 40 कुर्सियों व अन्‍य बेकार मदों को हटा दिया गया है। मंत्रालय कंडेम्नेशन बोर्ड / जी एफआर प्रावधानों का पालन करते हुए इनकी तत्‍काल नीलामी करेगा।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सीपीडब्‍ल्‍यूडी से कहा है कि वे समुचित प्रकाश की व्‍यवस्‍था करें तथा बरामदों में लगे तारों को व्‍यवस्थित करें। सीपीडब्‍ल्‍यूडी से यह भी कहा गया है कि वे शौचालय के निलम्बित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीध्र पुरा करें।
फोटो कैप्शन
World No Tobacco Rally In Delhi