Ad

Tag: CMOfArunachalPradesh

अरुणाचल में भूस्खलन पीड़ितों के लिए पीएम फण्ड से राहत राशि

[नई दिल्ली,इटानगर]अरुणाचल में भूकम्प पीड़ितों के लिए पीएम फण्ड से राहत राशि |अरणाचल प्रदेश भारी बारिश का सामना कर रहा है।
अरुणाचल प्रदेश में भयावह भूस्खलन के पीड़ितों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने राहत राशि की घोषणा की है |प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फण्ड (PMNRF). से मृतकों के परिजनों को २ लाख और गम्भीर रूप से घायलों के लिए ५० हजार रुपये दिए जायेंगे |
तवांग में इस भूस्खलन से १६ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है|
प्रदेश के राज्यपाल जेपी राजखोवा और मुख्यमंत्री कालिखो पुल ने तवांग जिले में भारी बारिश के बाद हुए भयंकर भूस्खलन में 16 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत लोगों की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए राज्यपाल ने करीबी परिजनों को एक-एक लाख रु की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
राजखोवा ने नामसाई के 15 वर्षीय लड़के दीपक देवरी की मृत्यु पर शोक जताया और एक लाख रपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की। इस लड़के की मौत नामसाई बाढ़ में डूबने से हुई।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के करीबी परिजनों को चार लाख रपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को दो लाख रपये और सरकार के राहत नियमों के मुताबिक घायलों को 50,000 रपये व 4,000 रपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है ।