Ad

Tag: DEEPK SHARMA

युवाओ में चरित्र निर्माण को समर्पित एन सी सी के लिए जूनियर कैडिटस का चयन किया गया

[मेरठ]युवाओ में चरित्र निर्माण को समर्पित एन सी सी के लिए जूनियर कैडिटस का चयन किया गयायुवाओ में चरित्र,अनुशासन,लीडरशिप,आपसी सदभावना विकसित करने ,देश प्रेम की भावना और देश के लिए मानव संसाधन तैयार करने तथा उनको एक ऐसा वातावरण तैयार करना जिससे वे सैन्य सेवा में अपना भविष्य बना सकने के लिए आज एन.ए.एस.इन्टर कालिज में जूनियर कैडिटस का चयन किया गया।
इस अवसर पर 72 यू0पी0 बटालियन के कमान्डिग आफिसर कर्नल हरिश चन्डोक नें सभी कैडिटस को 1948 से देश भर में 13 लाख एन.सी.सी. कैडिस को मिल रहे लाभ भी बताये। सुबेदार मेजर उम्मेद सिंह,सुरेन्द्र कुमार ,विनोद कुमार,उपेन्द्र कुमार ने सी0ओ0 के निर्देशन में कैडिटस का चयन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा,आभ शर्मा और चीफ आफिसर दीपक शर्मा भी उपस्थित रहें।