Ad

Tag: N A S INTER COLLEGE

युवाओ में चरित्र निर्माण को समर्पित एन सी सी के लिए जूनियर कैडिटस का चयन किया गया

[मेरठ]युवाओ में चरित्र निर्माण को समर्पित एन सी सी के लिए जूनियर कैडिटस का चयन किया गयायुवाओ में चरित्र,अनुशासन,लीडरशिप,आपसी सदभावना विकसित करने ,देश प्रेम की भावना और देश के लिए मानव संसाधन तैयार करने तथा उनको एक ऐसा वातावरण तैयार करना जिससे वे सैन्य सेवा में अपना भविष्य बना सकने के लिए आज एन.ए.एस.इन्टर कालिज में जूनियर कैडिटस का चयन किया गया।
इस अवसर पर 72 यू0पी0 बटालियन के कमान्डिग आफिसर कर्नल हरिश चन्डोक नें सभी कैडिटस को 1948 से देश भर में 13 लाख एन.सी.सी. कैडिस को मिल रहे लाभ भी बताये। सुबेदार मेजर उम्मेद सिंह,सुरेन्द्र कुमार ,विनोद कुमार,उपेन्द्र कुमार ने सी0ओ0 के निर्देशन में कैडिटस का चयन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा,आभ शर्मा और चीफ आफिसर दीपक शर्मा भी उपस्थित रहें।

नासा के साथ मेरठ के २५ छात्रों को सूर्य और धरती की हलचलों का अध्ययन करने का सुअवसर

नासा के वैज्ञानिकों के साथ मेरठ के छात्रों को सूर्य और धरती की हलचलों का अध्ययन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा|इनकी रिपोर्ट को लेविस एलेन देखेंगी |
प्रगति विज्ञान संस्था के सचिव दीपक शर्मा के अनुसार मेरठ के किसी भी कालेज से भौतिक विज्ञानं में रूचि रखने वाले १० से २५ वर्ष के २५ छात्र भाग ले सकेंगे |इसके लिए अवसर पाने के लिए एन ऐ एस इंटर कालेज में विज्ञानं अध्यापक दीपक शर्मा से संपर्क किया जा सकता है|
श्री शर्मा ने बताया कि इंटर नेट के माध्यम से यह अध्ययन ३ मई तक चलेगा| इस में सूर्य पर हो रही हलचल और उसके प्रथ्वी पर पद रहे प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा|
[१]सन स्पॉट से सौर तुफानो की भविष्य वाणी करने के क्षमता का विकास होगा
[२]प्रथ्वी की चुम्बकीय क्षेत्र की हलचल नापी जा सकेगी